बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शेन वाटसन और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के तूफानी अर्द्धशतकों की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ चार विकेट पर 211 रन बनाए.


वाटसन ने 40 गेंद में सात छक्कों और चार चौकों की मदद से 78 रन की पारी खेलने के अलावा फाफ डुप्लेसिस (33) के साथ पहले विकेट के लिए 102 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. कप्तान धोनी (22 गेंद में 51 रन, पांच छक्के, दो चौके) ने इसके बाद अंबाती रायुडू (41) के साथ डेथ ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी की.


टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे सुपरकिंग्स को वाटसन और डुप्लेसिस (33) की जोड़ी ने धीमी लेकिन सतर्क शुरुआत दिलाई.


सुपरकिंग्स की टीम पहले चार ओवर में 25 रन ही बना सकी. लियाम प्लंकेट के पारी के पांचवें ओवर में वाटसन ने लगातार दो छक्के जड़े जबकि डुप्लेसिस ने भी छक्का मारा. वाटसन ने आवेश खान पर छक्के के साथ छठे ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया.


वाटसन ने प्लंकेट के अगले ओवर में भी लगातार दो छक्के मारे. उन्होंने स्पिनर राहुल तेवतिया पर छक्के के साथ 25 गेंद में अर्द्धशतक पूरा किया और फिर इसी ओवर में एक और छक्का मारा.


वाटसन ने विजय शंकर पर एक रन के साथ 11वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया.


डुप्लेसिस पर भी तेज गति से रन बनाने का दबाव बढ़ रहा था और इसी कोशिश में वह विजय शंकर की गेंद को लॉन्ग ऑफ पर ट्रेंट बोल्ट के हाथों में खेल गए. उन्होंने 33 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके और एक छक्का मारा.


सुरेश रैना (01) भी अगले ओवर में पार्ट टाइम स्पिनर ग्लेन मैक्सवेल की सीधी गेंद को पूरी तरह से चूककर बोल्ड हो गए.


वाटसन ने विजय शंकर पर दो चौके मारे लेकिन अमित मिश्रा की गेंद को उठाकर मारने की कोशिश में प्लंकेट को कैच दे बैठे. उन्होंने 40 गेंद का सामना करते हुए सात छक्के और चार चौके मारे.


आवेश और मिश्रा ने इस बीच कुछ किफायती ओवर डाले लेकिन धोनी एक बार फिर आक्रामक अंदाज में दिखे. सीएसके के कप्तान ने मिश्रा पर छक्का जड़ने के बाद बोल्ट की लगातार गेंदों पर दो छक्के और एक चौका मारा.


रायुडू ने भी इस बीच प्लंकेट के ओवर में दो चाके और एक छक्का मारा. पारी के 19वें ओवर में आवेश की गेंद पर कोलिन मुनरो ने धोनी का आसान कैच टपकाया. धोनी ने इसी ओवर की अंतिम गेंद पर छक्का जड़ा.


धोनी ने अंतिम ओवर में बोल्ट पर छक्के के साथ टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया. रायुडू इस बीच रन आउट हुए जिसके बाद धोनी ने अंतिम गेंद पर दो रन के साथ 22 गेंद में अर्द्धशतक पूरा किया.


प्लंकेट काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने तीन ओवर में 52 रन लुटाए.