CSK vs DD: हाई स्कोर मैच में चेन्नई ने दिल्ली को 13 रन से हराया
चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन के 30वें मुकाबले में अपने दूसरे नए महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में दिल्ली डेयरडेविल्स को 13 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ दिल्ली ने 8 मुकाबलों में 6 जीत के साथ एक बार फिर पहला स्थान हासिल कर लिया है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन के 30वें मुकाबले में अपने दूसरे नए महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में दिल्ली डेयरडेविल्स को 13 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ दिल्ली ने 8 मुकाबलों में 6 जीत के साथ एक बार फिर पहला स्थान हासिल कर लिया है.
चेन्नई ने दिल्ली के सामने 212 रनों की विशाल चुनौती रखी थी. दिल्ली की टीम काफी प्रयासों के बाद भी लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 198 रन ही बना सकी.
दिल्ली के लिए ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 79 रन बनाए. जिसके लिए उन्होंने 45 गेंदें खेलीं और सात चौके तथा चार छक्के लगाए. विजय शंकर ने 31 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में सिर्फ एक चौका और पांच छक्के लगाए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने दूसरे ओवर में ही पृथ्वी शॉ (09) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज केएम आसिफ (43 रन पर दो विकेट) की गेंद पर मिड ऑफ में रविंद्र जडेजा को आसान कैच थमाया.
सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो (26) ने शेन वाटसन का स्वागत छक्के और चौके से करने के बाद आसिफ की लगातार गेंदों पर दो चौके और एक छक्का जड़ा लेकिन इसी तेज गेंदबाज की अगली गेंद पर कर्ण शर्मा को कैच दे बैठे.
कप्तान श्रेयष अय्यर (13) इसके बाद गलत रन लेने की कोशिश में रन आउट हुए जबकि रविंद्र जडेजा (31 रन पर एक विकेट) ने ग्लेन मैक्सवेल (06) को बोल्ड करके दिल्ली का स्कोर चार विकेट पर 74 रन किया.
पंत ने आते ही वाटसन की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा. उन्होंने जडेजा पर भी चौका और छक्का जड़ा और विजय शंकर के साथ मिलकर 13वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. दिल्ली को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 84 रन की दरकार थी. पंत ने आसिफ पर दो चौकों और एक छक्के के साथ 34 गेंद में अर्द्धशतक पूरा किया.
पंत ने लुंगी एनगिडी पर भी चौका जड़ा लेकिन इसी तेज गेंदबाज की गेंद को हवा में लहराकर जडेजा को आसान कैच दे बैठे. दिल्ली को अंतिम दो ओवर में जीत के लिए 49 रन की दरकार थी. विजय शंकर ने 19वें ओवर में ब्रावो पर तीन छक्के मारे जिससे अंतिम ओवर में 28 रन की जरूरत थी.
एनगिडी के अंतिम ओवर में हालांकि 14 रन ही बने. विजय शंकर ने इस बीच एनगिडी पर छक्के के साथ 28 गेंद में अर्द्धशतक पूरा किया.
चेन्नई की ओर से आईपीएल डेब्यू कर रहे केएम आसिफ ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए जबकि दूसरे डेब्यूटेंट लुंगी एनगिड़ी ने 26 रन देकर एक बल्लेबाज को पवेलियन भेजा. रविंद्र जडेजा भी एक विकेट हासिल करने में सफल रहे.
इससे पहले चेन्नई के लिए शेन वाटसन ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए. उन्होंने अपनी 40 गेंदों की पारी में चार चौके और सात छक्के लगाए.
अंत में कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने 22 गेंदों में पांच छक्के और दो चौकों की मदद से नाबाद 51 रनों की पारी खेली. अंबाती रायुडू ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 41 रन बनाए. उनकी पारी में पांच चौके और एक छक्का शामिल है. इन्हीं की बदौलत चेन्नई 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 211 रन बना पाई.
दिल्ली के लिए अमित मिश्रा, विजय शंकर और ग्लैन मैक्सवेल ने एक-एक विकेट लिए.