श्रेयस अय्यर की कप्तानी में जीत के साथ पटरी पर लौटी दिल्ली डेयरडेविल्स के सामने चेन्नई सुपर किंग्स की मुश्किल चुनौती है. मुकाबला सीएसके के नए घर पुणे महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर खेला जा रहा है. पिछले मुकाबले में चेन्नई की टीम को मुंबई इंडियंस के हाथों आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि टीम सात में से पांच मैच जीतकर अभी भी तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है.
दूसरी तरफ अपने नए कप्तान श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 55 रन से हराकर जीत की पटरी पर लौटी दिल्ली को इस जीत से काफी आत्मविश्वास मिला है. दिल्ली को प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए जीत की लय को आगे भी बरकरार रखना होगा क्योंकि टीम पहले ही सात में से पांच मैच हार चुकी है.
टॉस - दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
बदलाव - दिल्ली के कप्तान अपने विजयी टीम के साथ ही मैदान पर उतर रही है जिसका मतलब है कि बतौर खिलाड़ी पूर्व कप्तान गौतम गंभीर की वापसी अभी नहीं हुई है. वहीं धोनी ने एक के बाद एक पूरे चार खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है. जबकि टीम में लुंगी एनगीडी और 24 साल के के एम आसिफ का डेब्यू होगा. इनके अलावा फाफ डुप्लेसिस और लेग स्पिनर कर्ण शर्मा की टीम में वापसी हुई है.
साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनगीडी पिता की मौत की वजह से वापस अपने वतन लौट गए थे.
टीम-
चेन्नई सुपर किंग्स - शेन वाटसन, अंबाटी रायुडू, सुरेश रैना, फाफ डु प्लेसिस, एमएस धोनी (कैप्टन), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, हरभजन सिंह, लुंगी एनडीगी, केएम असिफ
दिल्ली डेयरडेविल्स - पृथ्वी शॉ, कॉलिन मुनरो, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत, ग्लेन मैक्सवेल, विजय शंकर, राहुल तिवातिया, लिआम प्लंकेट, अमित मिश्रा, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट