शेन वाटसन ने शुरू में मिले दो जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए अपने टी20 करियर का चौथा शतक जमाया, इस बड़ी पारी के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल मैच में राजस्थान रॉयल्स को 64 रन से करारी शिकस्त देकर फिर से जीत की राह पकड़ी.
सलामी बल्लेबाज वाटसन ने 57 गेंदों पर 106 रन बनाये जिसमें नौ चौके और चार छक्के शामिल हैं. उन्होंने सुरेश रैना (29 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 46 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिये 81 रन और ड्वेन ब्रावो (नाबाद 24) के साथ पांचवें विकेट के लिये 41 रन जोड़े जिससे अपने नए घरेलू मैदान पर खेल रहे चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पांच विकेट पर 204 रन बनाए.
इसके जवाब में रॉयल्स की टीम 18.3 ओवर में 140 रन पर सिमट गयी. उसकी तरफ से बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 45 रन बनाये. चेन्नई की यह चार मैचों में तीसरी जीत जबकि रॉयल्स की पांच मैचों में तीसरी हार है.
चेन्नई की तरफ से दीपक चहर (30 रन देकर दो) ने रॉयल्स के टॉप ऑर्डर को पवलेयिन भेजा जबकि ड्वेन ब्रावो (16 रन देकर दो) ने मिडिल ऑर्डर को संभलने का मौका नहीं दिया. शार्दुल ठाकुर (18 रन देकर दो) और कर्ण शर्मा (13 रन देकर दो) ने दो-दो विकेट लिये जबकि वाटसन और इमरान ताहिर ने एक-एक विकेट लिया.
रॉयल्स ने बड़े लक्ष्य के सामने तीन ओवर तक हेनरिक क्लासेन (सात) और संजू सैमसन (दो) के विकेट गंवा दिए. रहाणे के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी की डीआरएस की मांग सही नहीं निकली लेकिन रॉयल्स का कप्तान इसका फायदा नहीं उठा पाया. चहर ने शॉर्ट पिच गेंद पर उन्हें बोल्ड करके स्कोर तीन विकेट पर 32 रन कर दिया.
इसके बाद जोस बटलर और स्टोक्स ने चौथे विकेट के लिए 45 रन जोड़े लेकिन दस ओवर के बाद रॉयल्स के स्कोर तीन विकेट पर 77 रन था जिसमें ड्वेन ब्रावो के अगले ओवर की पहली गेंद एक और विकेट जुड़ गया. बटलर उनकी ऑफकटर की तेजी को नहीं समझ पाए और उन्होंने स्लिप में हवा में लहराता आसान कैच दिया.
बढ़ते रन रेट का दबाव बल्लेबाजों पर साफ दिख रहा था. राहुल त्रिपाठी (पांच) ने सैम बिलिंग्स को हवा में लहराता कैच थमाया जबकि स्टोक्स ने इमरान ताहिर पर लगातार दूसरा छक्का जड़ने के प्रयास में बिलिंग्स को बाउंड्री पर कैच दिया. इसके बाद चेन्नई की जीत महज औपचारिकता रह गयी थी.
चेन्नई की पारी -
शेन वाटसन की धमाकेदार शतकीय पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 205 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है.
वाटसन ने 57 गेंदों पर नौ चौकों और छह छक्कों की बदौलत 106 रन की शानदार शतकीय पारी खेली. वह पारी के 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुए. आईपीएल में वाटसन का यह सर्वोच्च स्कोर है.
लीग के 11वें सीजन में शतक जमाने वाले वाटसन दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के क्रिस गेल ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 104 रन बनाए थे.
पहली बार राजस्थान के खिलाफ खेल रहे वाटसन इससे पहले लीग में राजस्थान टीम का हिस्सा हुआ करते थे और उन्होंने एक बार चेन्नई के खिलाफ भी शतक लगाया था. अब लीग के 11वें सीजन में वाटसन ने चेन्नई की ओर से खेलते हुए राजस्थान के खिलाफ शतक बनाया.
वाटसन ने अंबाती रायडु (12) के साथ पहले विकेट के लिए 50 रन, रैना के साथ दूसरे विकेट के लिए 81, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (5) के साथ तीसरे विकेट के लिए 20, सैम बिलिंग्स (3) के साथ चौथे विकेट के लिए 10 और ब्रावो के साथ पांचवें विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी की.
वाटसन के अलावा दो मैचों के बाद फिर से टीम में लौटे सुरेश रैना ने 29 गेंदों पर नौ चौकों के दम पर 46 रन बनाए. ड्वेन ब्रावो ने 16 गेंदों पर चार चौकों की बदौलत नाबाद 24 रन का योगदान दिया. चेन्नई ने आखिरी पांच ओवरों में 44 रन जोड़े.
राजस्थान के लिए श्रेयस गोपाल ने चार ओवर में मात्र 20 रन देकर तीन विकेट और बेन लॉगिन ने 38 रन पर दो विकेट लिया.
रैना चमके,धोनी फ्लॉप
दूसरे विकेटे के लिए वाटसन ने रैना के साथ मिलकर 81 रन जोड़े. फिट होने बाद रैना भी बेहतरीन लय में दिख रहे थे लेकिन अपने अर्द्धशतक से चार रन से चूक गए. उन्होंने 29 गेंद पर 9 चौके की मदद से 46 रन बनाए. कप्तान धोनी पिछले मैच की पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए औॉर सिर्फ 5 रन ही बनाकर पवलेयिन लौट गए. दनों ही बल्लेबाजों को गोपाल ने अपना शिकार बनाया सैम बिलिंग्स के रूप में उन्होंने अपना तीसरा विकेट लिया.
पावरप्ले -
शेन वाटसन की तूफानी पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने पावरप्ले के दौरान एक विकेट खोकर 69 रन बना लिए हैं. वाटसन ने मैदान पर आते ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए. इस दौरान उन्होंने तीन चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 21 गेंद पर 38 रन बनाए.
4.2 ओवर में चेन्नई की सलामी जोड़ी ने अर्द्धशतकीय साझेदारी कर ली. इश दौरान शेन वाटसन ज्यादा ही आक्रमक दिखे और राजस्थान के हर गेंदबाजों की खबर ली. हालाकि अर्द्शतकीय साझेदारी आगे नहीं बढ़ पाई और पांचवें गेंदबाज के रूप में आग बेन लॉगलिन ने अंबाटी रायुडू(8 गेंद पर 12 रन) को आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई.
पावरप्ले के अंतिम ओवर में सुरेश रैना ने बेन स्टोको लगातार चार चौक् लगा अपने फिट होने का सबूत दे दिया.
टॉस - राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर बिना समय लगाए पहले गेंबाजी करने का फैसला किया.
बदलाव - दोनों ही टीम में दो बदलाव देखने को मिले हैं. सीएसके की टीम में फिट होकर सुरेश रैना वापसी कर रहे हैं वहीं हरभजन सिंह को बाहर बैठना पड़ा है उनकी जगह लेग स्पिनर कर्ण शर्मा ने लिया है. रहाणे ने भी दो बदलाव किए हैं. डी आर्शी शॉर्ट की जगह हेनरिक क्लासेन और धवल कुलकर्णी की जगह स्टुअर्ट बिन्नी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है.
टीमें :
सीएसके - शेट वाटशन, अंबाटी रायडू, सुरेश रैना, धोनी, सैम विलिंग्स, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चहर, कर्ण शर्मा, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहीर
राजस्थान: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हेनरिके क्लासेन, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, जॉस बटलर (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, कृष्णप्पा गौतम, श्रेयस गोपाल, स्टुअर्ट बिन्नी, जयदेव उनादकट, बेन लॉगलिन.