CSK vs SRH: चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया
पुणे में खेले जा रहे इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
![CSK vs SRH: चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया ipl 2018 csk vs srh match 46 toss report CSK vs SRH: चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2018/05/HU0q4niuI7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में रविवार को खेले जाने वाले पहले मुकाबले में इस सीजन की दो बेहतरीन टीम आमने-सामने है. सनराइजर्स हैदराबाद 18 अंकों के साथ पहले ही प्ले ऑफ में जगह बना चुकी है वहीं चेन्न सुपर किंग्स 14 प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर है. सीएसके की कोशिश प्ले ऑफ में जगह सुनिश्चित करने की होगी.
टॉस- पुणे में खेले जा रहे इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
बदलाव - इस मैच के लिए दोनों टीमों ने अपने प्लेइंग इलेवन में एक-एक बदलाव किया है. चेन्नई ने कर्ण शर्मा के स्थान पर दीपक चाहर को टीम में शामिल किया है, वहीं हैदराबाद ने यूसुफ पठान के स्थान पर दीपक हुड्डा को टीम में जगह दी है.
टीमें :-
चेन्नई सुपर किंग्स :- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान-विकेटकीपर), शेन वाटसन, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, सैम बिलिंग्स, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, डेविड विले, हरभजन सिंह, दीपक चहर और शादूल ठाकुर
सनराइजर्स हैदराबाद :- केन विलियमसन (कप्तान), एलेक्स हेल्स, शिखर धवन, मनीष पांडे, शाकिब अल-हसन, दीपक हुड्डा, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)