DD vs CSK: चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया
इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के 52वें मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स के हो रहा है. दिल्ली पहले ही प्ले ऑफ की रेस से बाहर है जबिक सीएसके 16 प्वाइंट के साथ दूसरे स्थान पर है. भले ही इस मुकाबले में जीत या हार से न तो कोई टीम प्लेऑफ में जगह बनाएगी और न ही बाहर होगी लेकिन सीएसके की चाहत दो प्वाइंट के साथ नंबर वन की कुर्सी पर पहुंचने की होगी.
दिल्ली को अपने पिछले तीनों मुकाबले में हार मिली है तो वहीं सीएसके दो मुकाबले जीती है और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा. हालाकि अब दिल्ली की चाहत यही होगी कि वो जीत के साथ सीजन का अंत करे.
इस मकुाबले में सबकी नजर सीएसके के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी पर होगी जो 10 रन बनाते ही टी 20 क्रिकेट में 6000 का आंकड़ा पार कर लेंगे. इतनी ही नहीं उन्हें आईपीएल में 4000 रन बनाने के लिए 16 रनों की जरूरत है.
टॉस रिपोर्ट -चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. धोनी दिल्ली को कम स्कोर पर रोकना चाहते हैं.
बदलाव - सीएसके ने टीम में एक बदलाव किया है उन्होंने लुंगी एनगिडी को डेविड विले की जगह टीम में लिया है दूसरी तरफ दिल्ली ने दो बदलाव किए हैं. जेसन रॉय और जुनियर डाला को बाहर किया गया है जबकि ग्लेन मैक्सवेल और आवेश खान की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है.
टीम -
चेन्नई सुपर किंग्स :- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान-विकेटकीपर), शेन वाटसन, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, सैम बिलिंग्स, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, लुंगी एनगिडी, हरभजन सिंह, दीपक चहर और शादूल ठाकुर
दिल्ली डेयरडेविल्स :- पृथ्वी शॉ, ग्लेन मैक्सवेल, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, विजय शंकर, संदीप लामिचान, हर्षल पटेल, अमित मिश्रा, ट्रेंट बोल्ट आवेश खान.