DD vs KXIP: दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, किंग्स की टीम से गेल बाहर
दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. आर आश्विन भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे हालाकि उन्हें लगता है कि उनके बल्लेबाज बड़े शॉट के साथ बड़ा स्कोर टीम को देंगे.
इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने पांचों मुकाबले घर से बाहर खेले हैं. सीजन में पहली बार टीम अपने घर पर खेल रही है. जहां उसका सामना सीजन में दूसरी बार किंग्स इलेवन पंजाब से है. पहले मुकाबले में किंग्स ने दिल्ली को 6 विकेट से मात दी थी.
पांच में से चार मुकाबले गंवा कर दिल्ली इस वक्त प्वाअंट टेबल में अंतिम पायदान पर है. गौतम गंभीर घरेलू मैदान पर अपनी टीम की वापसी की चाहत लेकर टॉस करने उतरे हैं. वहीं आर अश्विन की कप्तानी में किंग्स की चाहत फिर से टॉप स्थान हासिल करना होगा. किंग्स मोहाली में अपने सभी मैच खेल चुकी है और पांच मैच में चार जीत के साथ दूसरे स्थान पर है.
टॉस - दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. आर आश्विन भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे हालाकि उन्हें लगता है कि उनके बल्लेबाज बड़े शॉट के साथ बड़ा स्कोर टीम को देंगे.
बदलाव - किंग्स ने दो बड़े बदलाव किए हैं. पिछले दो मुकाबलों से गेंदबाजों के लिए काल बनकर आए क्रिस गेल ने इस मुकाबले से खुद को अलग रखा है. उनकी जगह डेविड मिलर को टीम में शामिल किया गया है. वहीं मोहित शर्मा की जगह अंकित राजपुत ने ली है.
दिल्ली ने एक दो नहीं पूरे पांच बदलाव किए हैं. गौतम गंभीर ने टॉस के वक्त दो खिलाड़ियों की बात की थी लेकिन बाद में खबर आई की टीम में पांच बदलाव किए गए हैं.
पहले बदलाव के मुताबिक क्रिस मोरिस चोटिल होने के कारण बाहर थे वहीं जेसन रॉय को भी बाहर रखा गया था. उन दोनों की जगह लियाम प्लंकेट और डेन क्रिस्टिन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया.
लेकिन मैच शुरू होने से पहले खबर आई कि टीम में तीन और बदलाव हैं. अंडर 19 विश्व कप टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ पहली बार आईपीएल में खेलेंगे. इसके अलावा अमित मिश्रा की वापसी हुई है. वहीं तेज गेंदबाज आवेश खान को हर्षल पटेल की जगह टीम में शामिल किया गया है.
टीम -
दिल्ली डेयरडेविल्स - गौतम गंभीर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल, अमित मिश्रा, पृथ्वी शॉ, राहुल तेवतिया, ट्रेंट बोल्ट, डेन क्रिस्टिन, लियाम प्लंकेट, आवेश खान
किंग्स इलेवन पंजाब - केएल राहुल , एरॉन फिंच, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, डेविड मिलर, युवराज सिंह, आर अश्विन, मुजीब उर रहमान, एंड्रयू टाई, बारिंदर सरन, अंकित राजपूत