दिल्ली का फिरोज शाह कोटला मैदान इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के सबसे बड़े मुकाबलों में से एक का गवाह बन रहा है. सब कुछ हार कर कुछ नया पाने को तैयार दिल्ली डेयरडेविल्स प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीद लगाए मुंबई इंडियंस का सामना कर रही है. मुंबई इंडियंस को प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए हर हाल में दिल्ली को जीतना होगा.
सीजन में पहली मुलाकात में दिल्ली ने मुंबई को बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर हराया था उसकी कोशिश एक बार फिर से उस जीत को दोहराने की होगी. मुंबई की हार की उम्मीद फिलहाल राजस्थान रॉयल्स को ज्यादा होगी क्योंकि किंग्ल इलेवन पंजाब को प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए सीजन के आखिरी लीग मैच में एक असंभव सी जीत दर्ज करनी होगी.
टॉस - दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायादा रहा है. अब देखना है कि मुंबई के गेंदबाज जीत के लिए कैसी गेंदबाजी करते हैं.
बदलाव - दोनों ही टीम ने एक-एक बदलाव किए हैं. दिल्ली ने अवेश खान की जगह लियाम प्लंकेट को शामिल किया है. वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई को बड़ा झटका लगा है कंधे की चोट से जूझ रहे मिचल मैक्केलेनघन के स्थान पर टीम में मुस्ताफिजुर रहमान को शामिल किया गया है.
टीम -
मुंबई इंडियंस :- रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, एविन लेविस, इशान किशन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, बेन कटिंग, मयंक मारकंडे, जसप्रीत बुमराह और मुस्ताफिजुर रहमान.
दिल्ली डेयरडेविल्स :- श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, हर्षल पटेल, अमित मिश्रा, लियाम प्लंकट, संदीप लामिचाने और ट्रैंट बोल्ट.