इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन का 45वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्ले ऑफ की उम्मीदों को बनाए रखा. दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए अहम मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली डेयरडेविल्स को पांच विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ आरसीबी के प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीद भी बरकार रही है. हालाकि आरसीबी को बचे तीनों मैच में जीत के साथ दूसरी टीमों के हार की भी कामना करनी होगी.


दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए थे. बेंगलोर ने इस लक्ष्य को 19 ओवरों में पांच विकेट खोकर ही हासिल कर लिया.


दिल्ली के लिए कप्तान विराट कोहली ने 40 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली जिसमें सात चौके और तीन छक्के लगाए. अब्राहम डिविलियर्स ने 37 गेंदों में छह छक्के और चार चौकों की मदद से नाबाद 72 रनों की पारी खेली.


आरसीबी की शुरुआत खराब रही और दूसरे ओवर में ही मोईन अली का विकेट गंवाना पड़ा. अली सिर्फ 1 रन ही बना सके. अगले ओवर में डेब्यू मैच खेल रहे संदीप लामिछाने पार्थिव पटेल(6) को LBW कर टीम को जश्न का मौका दे दिया लेकिन फिर मैदान पर कोहली और डीवीलियर्स ने 118 रनों की साझेदारी कर आरसीबी को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. कोहली अमित मिश्रा की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए. मनदीप सिंह(13) और सरफराज खान(11) कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाए लेकिन अंत में डीवीलियर्स ने छक्का लगा कर टीम को जीत दिला दी.


इससे पहले दिल्ली ने ऋषभ पंत (61) और अभिषेक शर्मा (नाबाद 46) के दम पर बेंगलोर को चुनौतीपूर्ण स्कोर दिया.


एक समय ऐसा लग रहा था कि दिल्ली 160 के पास भी नहीं पहुंच पाएगी, लेकिन अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे अभिषेक ने अंत में उसे मजबूत स्कोर दिया.


पंत ने अपनी पारी में 34 गेंदों का सामना किया और पांच चौकों के अलावा चार छक्के लगाए. अभिषेक ने 19 गेंदे खेली जिन पर तीन पर चौके और चार पर छक्के लगाए. कप्तान श्रेयस अय्यर ने 32 रन बनाए.


बेंगलोर के लिए युजवेंद्र चहल ने दो विकेट लिए. मोइन अली और मोहम्मद सिराज को एक-एक सफलता मिली.