इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन का 45वां मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुआ. मेजबान दिल्ली के लिए इस मैच में कुछ भी खास नहीं था. 11 में से 8 मुकाबला हार कर वो पहले ही प्ले ऑफ के रेस से बाहर हो चुकी है.


हालाकि आईपीएल का मुकाबला उस दौर में पहुंच चुका है जहां दिल्ली किसी भी टीम के प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका दे सकती है. इन्हीं उम्मीदों के साथ दिल्ली ने आरसीबी के खिलाफ फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले गए मुकाबले में तीन बदलाव किए, तीनों ही खिलाड़ी आईपीएल डेब्यू कर रहे थे. इनमें शामिल रहे नेपाल के संदीम लेमिचाने, साउथ अफ्रीका के जुनियर डाला और भारत के अभिशेक शर्मा. इन तीनों में सबसे खास रहा संदीप का डेब्यू.


लेग स्पिनर संदीप के डेब्यू के साथ ही नेपाल क्रिकेट में नया इतिहास जुड़ गया.


ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क की खोज माने जाने वाले लेमिचाने को डेयरडेविल्स को ऑक्शन में 20 लाख रूपये में खरीदा था लेकिन उन्हें अब तक डेब्यू का मौका नहीं मिला था. प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर होने के बाद डेयरडेविल्स ने आज नेपाल के स्यांगजा में जन्में इस 17 वर्षीय क्रिकेटर को प्लेइंग इलेवन में रखा.


क्लार्क ने लेमिचाने के टीम में चयन पर तुरंत खुशी व्यक्त की. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘मेरे युवा साथी संदीप लेमिचाने को आईपीएल में पहला मौका मिला है. क्या अद्भुत कहानी है.’’






लेमिचाने ने इस मैच से टी20 में डेब्यू भी किया. दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने इन तीनों को आईपीएल कैप सौंपी.


आपको बता दें कि संदीप विश्व के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और स्पिन दिग्गज शेन वार्न को अपना आदर्श मानते हैं. उन्होंने पार्थिव पटेल के रूप में अपना पहला टी 20 विकेट लिया. पटेल उनकी गेंद पर LBW हुए