DD vs SRH: दिल्ली को 9 विकेट से रौंदते हुए हैदराबाद ने प्ले ऑफ में जगह बनाई
इस जीत के साथ हैदराबाद 18 प्वाइंट के साथ प्ले ऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी तो वहीं दिल्ली बाहर होने वाली पहली टीम.
सनराइजर्स हैदराबाद ने गुरुवार को फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के 42वें मुकाबले में मेजबान दिल्ली डेयरडेविल्स को नौ विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ हैदराबाद 18 प्वाइंट के साथ प्ले ऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी तो वहीं दिल्ली बाहर होने वाली पहली टीम.
पंत की तूफानी शतकीय पारी देख हैरान हुए गांगुली,कर दी इस दिग्गज से तुलना
दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत (नाबाद 128) के पहले आईपीएल शतक के दम पर 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 187 रन बनाए थे. हैदराबाद ने इस लक्ष्य को 18.5 ओवरों में सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया.
हैदराबाद के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने नाबाद 92 रन बनाए. अपनी पारी में धवन ने 50 गेंदों का सामना किया और नौ चौकों के अलावा चार छक्के लगाए. कप्तान केन विलियमसन ने उनका अच्छा साथ दिया और 53 गेंदों में आठ चौके तथा दो छक्कों की मदद से नाबाद 83 रनों की पारी खेली.
दोनों ने दूसरे विकेट लिए 176 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई.
इससे पहले पंत ने दिल्ली की पारी को एक छोर पर खड़े रहते हुए संभाला और विकेटों के गिरते सिलसिले के बीच बेखौफ रहते हुए ताबड़तोड़ पारी खेली. पंत ने अपनी पारी में 63 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके और सात छक्के लगाए. उनके अलावा दिल्ली का कोई और बल्लेबाज विकेट पर ज्यादा देर टिक नहीं सका.
पंत ने इस शतक के साथ आईपीएल में अपने 1000 रन भी पूरे किए.