इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में नई टीम और नए कप्तान के साथ उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए कुछ भी नया नहीं हो रहा है. टीम को छह में से पांच मुकाबलों में हार मिली जिसके बाद गौतम गंभीर ने कप्तानी छोड़ दी. नए कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ टीम अब जीत की रफ्तार पकड़ने मैदान पर उतरेगी लेकिन टीम की समस्या अभी बनी हुई है. मैनेजमेंट ने भारत के स्पीड स्टार मोहम्मद शमी को नए सीजन के लिए रिटेन तो किया लेकिन विवादों में घिरे शमी छाप छोड़ने में नाकाम दिखे हैं. अब तक खेले 4 मैच में उन्होंने सिर्फ 3 विकेट झटके हैं जबकि उनका इकॉनमी 9 रन प्रति ओवर से ज्यादा का रहा है.
कागिसो रबाडा के बाहर होने के बाद टीम को शमी से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन वो ऐसा करने में असफल दिखे हैं. दिल्ली डेयरडेविल्स के गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने शुक्रवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले कहा कि शमी के प्रदर्शन में गिरवाट उनकी निजी समस्याओं के कारण हो सकता है.
यह 28 वर्षीय तेज गेंदबाज पिछले कुछ समय से निजी समस्याओं से जूझ रहा है. उनकी पत्नी हसीन जहां ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है. शमी पर उन्होंने मैच फिक्सिंग के भी आरोप लगाए थे.
इस बीच एक सड़क दुर्घटना में उनके सिर पर भी चोट लग गयी और उन्हें आईपीएल से पहले प्रैक्टिस का खास मौका नहीं मिला. इंडियन प्रीमियर लीग में उनकी भागीदारी को तभी हरी झंडी मिल पायी जब बीसीसीआई ने उन्हें नया कॉन्ट्रैक्ट दिया. पहले उनकी पत्नी की शिकायत के बाद कॉन्ट्रैक्ट रोक दिया गया था.
होप्स ने शमी के बारे में कहा , ‘‘मुझे लगता है कि वह कुछ निजी समस्याओं से जूझ रहा है. ऐसे में कुछ समय तक चीजों पर ध्यान केंद्रित करना मुश्किल होता है. हर जगह आप मैदान पर प्रदर्शन करने से पहले अपनी बाहरी परेशानियों को निबटारा करना चाहते हो. वह इसकी प्रक्रिया में है और निश्चित तौर पर इसमें कुछ समय लगेगा.’’
उन्होंने कहा , ‘‘उसके लिए यह सीजन अभी खत्म नहीं हुआ है और हम वाकिफ हैं.’’