पिछले दस सीजन में एक भी बार खिताब नहीं जीतने वाली दिल्ली डेयरडेविल्स नए जोश के साथ इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के लिए तैयार है. टीम में नया जोश भरा है टीम के नए कोच रिकी पोंटिग ने.  भारतीय बल्लेबाज श्रेयष अय्यर का मानना है कि रिकी पोंटिंग का कभी हार न मानने का रवैया टीम को नई बुलंदियों पर पहुंचाएगा.

मुख्य कोच पोंटिंग चार दिन पहले ही डेयरडेविल्स के साथ जुड़े हैं और ऐसा लगता है कि भारत के युवा खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के इस दो बार के विश्व विजेता कप्तान से काफी प्रभावित हैं.

डेयरडेविल्स की टीम अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रही है और फ्रेंचाइजी को उम्मीद है कि पोटिंग इसे बदल पाएंगे.

पोंटिंग के मार्गदर्शन में मुंबई इंडियन्स ने 2015 में आईपीएल खिताब जीता जबकि वह दो साल टीम के साथ रहे.

अय्यर ने खुलासा किया कि पोटिंग ने अपने पहले भाषण से ही किस तरह टीम में जोश भर दिया.

अय्यर ने कहा, ‘‘अब तक सब कुछ काफी अच्छा रहा है. वह काफी आक्रामक है. उनके पास सकारात्मक मानसिकता है. जब उन्होंने हमारे साथ बात की तो हम सभी जोश से भर गए.’’

गौतम गंभीर की अगुआई वाली टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है. टीम में अंडर19 विश्व कप के स्टार खिलाड़ी पृथ्वी शॉ और अभिषेक शर्मा भी शामिल हैं.

अय्यर ने बताया कि पोटिंग ने टूर्नामेंट जीतने पर काफी ध्यान दिया है.

उन्होंने कहा, ‘‘पोंटिंग ने कहा कि हम यहां जीतने के लिए आए हैं. उनकी मानसिकता जीतने की है, प्रक्रिया की नहीं. आम तौर पर सभी आकर प्रक्रिया के बारे में काफी बात करते हैं लेकिन उसके दिमाग में सिर्फ एक चीज है और वह है जीत दर्ज करना.’’

पोंटिंग का यह आक्रामक रवैया उन्हें टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ से काफी अलग बनाता है.

अय्यर ने कहा, ‘‘ दोनों( पोंटिंग और द्रविड़) अपने अपने तरीके से अच्छे हैं. द्रविड़ अधिक धैर्यवान हैं, वह बच्चों को निखारते हैं. रिकी इससे काफी विपरीत है लेकिन दोनों की मानसिकता एक जैसी है.’’