नई दिल्ली: आईपीएल 2018 के 36वें मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 164 रनों का लक्ष्य दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 163 रन बनाए.


दिल्ली के लिए सबसे अधिक ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 65 रनों की पारी खेली. पृथ्वी ने अपनी पारी में 36 गेंदों का सामना किया जिसमें 6 चौके और तीन छक्के शामिल है. पृथ्वी के अलावा कप्तान श्रेयष अय्यर ने 36 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली.


पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम शुरुआत ठीक नहीं रही और दूसरे ही ओवर में ओपनिंग करने उतरे ग्लेन मैक्सवेल सिर्फ 2 रन बनाकर रनआउट हो गए.


शानदार फॉर्म में चल ऋषभ पंत भी कुछ खास नहीं कर पाए. पंत 19 गेंद में 18 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर एलबीडबल्यू हुए. वहीं सीजन-11 में पहली बार खेल रहे नमन ओझा एक रन बनाकर आउट हुए.


आखिर में विजय शंकर ने 13 गेंद में 23 रन बनाकर टीम के स्कोर को 160 रनों के पार पहुंचाया.


सनराइजर्स की तरफ से सबसे अधिक राशिद खान ने विकेट लिए. राशिद ने अपने चार ओवर के स्पेल में 23 रन खर्ज किए. राशिद के अलावा सिर्फ सिद्धार्थ कौल को एक विकेट मिला.