KKR vs RR: एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के एलिमिनेटर मुकाबले में आज मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना अपने घर ईडन गार्डन्स स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से हो रहा है. मुकाबला काफी रोमाचक होने की उम्मीद है क्योंकि दोनों ही टीम जानती है कि हारने के साथ ही उनका खिताब जीतने का सपना टूट जाएगा. वहीं दूसरी तरफ जीतने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालीफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ना होगा.
राजस्थान के लिए हालात मुश्किल भरे हो सकते हैं क्योंकि टीम को प्ले ऑफ में पहुंचाने वाले जोस बटलर और उनके साथी बेन स्टोक्स अपने देश लौट चुके हैं. दूसरी तरफ राजस्थान को ईडेन में सात मैच में सिर्फ एक जीत मिली है.
टॉस - राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
बदलाव - दोनों ही टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है
टीम -
कोलकाता नाइट राइडर्स - दिनेश कार्तिक (कप्तान-विकेटकीपर), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रोबिन उथप्पा, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, पियूष चावला, जेवोन सीअर्ल्स, प्रसिद्ध कृष्ण और कुलदीप यादव.
राजस्थान रॉयल्स - अजिंक्य राहणे (कप्तान), बेन लॉगलिन, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, हाइनरिक क्लासेन, (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, कृष्णप्पा गौतम, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, ईश सोढी और जयदेव उनादकत.