इंडियन प्रीमियर लीग का 11वां सीजन उस दौर में पहुंच चुका है जहां एक हार टीम को प्ले ऑफ के रेस से बाहर कर सकता है. खासतौर पर राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसे टीमों के लिए. प्ले ऑफ की लड़ाई के बीच इंग्लैंड से बुरी खबर आ रही है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने चार बड़े खिलाड़ियों को आईपीएल छोड़ टीम के साथ जुड़ने का फरमान जारी कर दिया है.


जिन खिलाड़ियों को ईसीबी ने वापस बुलाया है वो हैं क्रिस वोक्स(आरसीबी), मोईन अली(आरसीबी), मार्क वुड(सीएसके) और बेन स्टोक्स(राजस्थान रॉयल्स). खबरों की मानें तो इन खिलाड़ियों को 17 मई तक इंग्लैंड लौटना है.


क्यों हो रही है वापसी
इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 24 मई को लॉर्ड्स के मैदान से होगी. क्रिस वोक्स,मार्क वुड और बेन स्टोक्स टीम के अहम सदस्य हैं जबकि मोईन अली अपने खराब फॉर्म के कारण फिलहाल टीम से बाहर हुए थे.


चेन्नई वुड के बिना भी जीत रही है ऐसे में उन्हें ज्यादा दिक्कत नहीं होगी वो अभी तक सिर्फ 1 मैच में टीम के हिस्सा रहे. लेकिन अंतिम के समय में किसी और खिलाडी को टीम से जोड़ना आसान नहीं होगा. वहीं प्ले ऑफ के लिए संघर्ष कर रही राजस्थान रॉयल्स को बेन स्टोक्स की कमी उस वक्त ज्यादा खलेगी जब टीम अंतिम चार में पहुंच जाएगी. वहीं वोक्स ने इस सीजन में पांच मुकाबले खेले हैं और 8 विकेट अपने नाम किया है.


लगातार दो सीजन से आईपीएल के सबसे मंहगे खिलाड़ी रहे बेन स्टोक्स इस बार ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए हैं. स्टोक्स ने 9 मैच में 160 रन बनाए हैं तो सिर्फ 2 विकेट अपने नाम कर पाए हैं.