दो साल बाद इंडियन प्रीमियर लीग में धमाकेदार वापसी करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स को दूसरे मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार बल्लेबाज केदार जाधव मांसपेशियों में खिंचाव के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम की 1 विकेट से रोमांचक जीत में केदार ने महत्वपूर्ण और निर्णायक भूमिका निभाई थी. चेन्नई की पारी के दौरान 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर केदार मैदान से बाहर चले गए थे. टीम हार और जीत के बीच संघर्ष कर रही थी ऐसे में केदार ने आखिरी विकेट के रूप में उतरने का फैसला किया था.
टीम को अंतिम ओवर में सात रनों की जरूरत थी लेकिन पहली तीन गेंद पर वो कोई रन नहीं बना थे. दर्द उनके चेहरे पर साफ देखा जा सकता था लेकिन चौथी गेंद पर छक्का और पांचवी गेदं पर चौका लगाकर उन्होंने टीम को शानदार जीत दिला दी.
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइक हसी ने कहा," उनका लीग से बाहर होना हमारे लिए बहुत बड़ा नुकसान है. मिडिल ऑर्डर में वह हमारे प्रमुख खिलाड़ी थे." चेन्नई ने इस साल जनवरी में हुई नीलामी में जाधव को 7.8 करोड़ रुपये में खरीदा था.
चेन्नई को अब अपना अगला मुकाबला मंगलवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेलना है. इससे पहले टीम को मिचेल सैंटनर के रूप में झटका लग चुका था टीम ने अभी तक उनके बदले किसी खिलाड़ी को नहीं लिया है.
IPL 2018: धोनी को लगा बड़ा झटका, पहले मैच का हीरो टूर्नामेंट से हुआ बाहर
ABP News Bureau
Updated at:
09 Apr 2018 01:04 PM (IST)
दो साल बाद इंडियन प्रीमियर लीग में धमाकेदार वापसी करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स को दूसरे मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार बल्लेबाज केदार जाधव मांसपेशियों में खिंचाव के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -