WATCH: मुंबई इंडियंस के बाहर होने से खुश हैं प्रीति ज़िंटा! सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सुरेश रैना (नाबाद 61) और दीपक चहर (39) की शानदार पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब को पांच विकेट से हराकर उसे प्लेऑफ से बाहर कर दिया.
नई दिल्ली: सुरेश रैना (नाबाद 61) और दीपक चहर (39) की शानदार पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब को पांच विकेट से हराकर उसे प्लेऑफ से बाहर कर दिया. हालांकि इस हार के बाद भी पंजाब की ओनर प्रीति ज़िंटा खुश हैं. जी हां, वो अपनी टीम के बाहर होने से नहीं बल्कि किसी ओर टीम के बाहर होने से खुश नज़र आ रही हैं.
दरअसल सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें प्रीति ज़िंटा अपने किंग्स इलेवन पंजाब के किसी साथी के साथ हल्के-फुल्के अंदाज़ में दिख रही है. मैच के दौरान अपनी टीम को चियर करने पहुंची प्रीति इस वीडियो में अपने साथी से कुछ दिखाई दे रही हैं. ट्विटर पर यूजर्स ने प्रीति जिंटा का लिप रीड करके ये खोज निकाला है कि आखिर वो वीडियो में क्या कह रही हैं.
यूजर्स के मुताबिक, प्रीति जिंटा कहती नजर आ रही हैं- 'I am just very happy that Mumbai is not going to the finals..Really happy” (मैं बहुत खुश हूं कि मुंबई फाइनल्स तक नहीं पहुंच पाई, बहुत खुश हूं.)
देखें प्रीति का ये वीडियो:
Did #PreityZinta just say “I am just very happy that Mumbai is not going to the finals..Really happy” 🤔 #CSKvKXIP #MIvsDD #IPL #IPL2018 pic.twitter.com/KWaxSUZYZh
— Jo (@jogtweets) May 20, 2018