इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में पहली बार उतरे सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने तूफानी अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने 198 रनों का लक्ष्य रखा. गेल ने पहले विकेट के लिए लोकेश राहुल के साथ 96 रनों की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 7 विकेट पर 197 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

विस्फोटक बल्लेबाज गेल ने फ्रेंचाइजी के लिए डेब्यू करते हुए 63 रन बनाये जिसमें उन्होंने 33 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी में सात चौके और चार छक्के जड़े और राहुल (37 रन, 22 गेंद और सात चौके) के साथ आठ ओवर में 96 रन जुटाये. चौथे ओवर में इन दोनों ने हरभजन सिंह (41 रन देकर एक विकेट) की गेंदों को पीटते हुए एक छक्के और दो चौके से 19 रन जोड़े.

अगले ओवर में दोनों ने शार्दुल ठाकुर के ओवर में तीन चौके जड़कर 14 रन बनाये. लेकिन छठा ओवर गेल के नाम रहा जिन्होंने दो छक्के और दो चौके से इसमें 22 रन जोड़े. इस तरह किंग्स इलेवन पंजाब ने पावरप्ले में 75 रन से इस सीजन में सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया.

इमरान ताहिर (34 रन देकर दो विकेट) गेंदबाजी के लिए उतरे, जिनकी पहली गेंद को राहुल ने चौके के लिए पहुंचाया. चौथी गेंद पर गेल ने चौका लगाकर 22 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा किया जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल थे. अंतिम गेंद को फिर वेस्टइंडीज के इस धुरंधर ने छक्के के लिये पहुंचाया जिससे इस ओवर में भी 17 रन जुड़े.

राहुल अगले ओवर में हरभजन की गेंद पर ड्वेन ब्रावो को कैच देकर आउट हुए जिससे इस भागीदारी का अंत हुआ. मयंक अग्रवाल क्रीज पर उतरे. घरेलू टीम नौंवे ओवर में 100 रन पूरे कर चुकी थी. गेल और मयंक दूसरे विकेट के लिये 31 रन ही जोड़ सके थे कि शेन वाटसन ने इस साझेदारी को तोड़ दिया. गेल उनकी गेंद पर शॉर्ट फाइन लेग में इमरान ताहिर को आसान कैच देकर आउट हुए.

युवराज सिंह और मयंक ने मिलकर तीसरे विकेट के लिये 22 रन का इजाफा किया. 15वें ओवर की पहली गेंद पर मयंक (30 रन, 19 गेंद में एक चौका और दो छक्के) ताहिर का पहला शिकार हुए और अगली गेंद पर एरोन फिंच आते ही चलते बने.

शार्दुल ठाकुर (तीन ओवर में 33 रन देकर दो विकेट) ने अगले ओवर में युवराज का विकेट झटका जिन्होंने उनकी गेंद पर बल्ला छुआ दिया और विकेटकीपर धोनी ने इसे लपकने में जरा देर नहीं की. युवराज ने 13 गेंद में दो चौके और एक छक्के से 20 रन बनाए.

करूण नायर (29 रन, 17 गेंद में दो चौके और एक छक्के) और कप्तान आर अश्विन ने कुछ अच्छे शाट लगाए तथा छठे विकेट के लिये 33 रन की भागीदारी कर स्कोर में इजाफा किया. पर शार्दुल की गेंद पंजाब के कप्तान के बल्ले को छूती हुई धोनी के हाथों में समां गयी. उन्होंने 11 गेंद में एक छक्के से 14 रन बनाये. इससे पिछली गेंद पर उन्होंने डीप फाइनल लेग पर छक्का जमाया था.

ब्रावो ने नायर के रूप में एकमात्र विकेट झटका.