KKR vs MI: किशन की तूफानी पारी, मुंबई ने केकेआर के सामने रखा रिकॉर्ड लक्ष्य
ईडन गार्डन्स हमेशा से मुंबई इंडियंस के लिए खास रहा है और एक बार फिर इस मैदान पर इतिहास को दोहराया है. ईशान किशन की तूफानी पारी की बदौलत मुंबई ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 6 विकेट खोकर 210 रनों का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया.
ईडन गार्डन्स हमेशा से मुंबई इंडियंस के लिए खास रहा है और एक बार फिर इस मैदान पर इतिहास को दोहराया है. ईशान किशन की तूफानी पारी की बदौलत मुंबई ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 6 विकेट खोकर 210 रनों का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया.
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में ईडन गार्डन पर ये सबसे बड़ा स्कोर है. दूसरी तरफ केकेआर ने अपने इतिहास में जिस सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल किया है वो 200 रन है ऐसे में उसे अपने मैदान पर जीतने के लिए ऐतिहासिक पारी खेलनी होगी.
मुंबई की असली बल्लेबाजी आधी पारी खत्म होने के बाद शुरू हुई. युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने महज 21 गेंदों में 62 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें पांच चौके और छह छक्के शामिल थे. उन्होंने 17 गेंद पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया जो मुंबई के लिए दूसरा सबसे तेज अर्द्धशतक है.
उनके अलावा सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और कप्तान रोहित शर्मा ने 36-36 रन बनाए. अंत में बेन कटिंग ने नौ गेंदों में तीन छक्के और एक चौके की मदद से 24 रन बनाते हुए मुंबई के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया.
कोलकाता के लिए पीयूष चावला ने तीन विकेट लिए. प्रसिद्ध कृष्णा, टॉम कुरैन और सुनील नरेन के हिस्से एक-एक विकेट आया. केकेआर ने अपनी गेंदबाजी में कई गैरजरूरी परिवर्तन किए जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. पीयूष चावला ने जहां अपने कोटे में 48 रन लुटाए तो वहीं कुलदीप यादव ने 3 ओवर में 43 रन लुटा गए.