KKR vs MI : केकेआर को 102 रनों से रौंदते हुए टॉप फोर में पहुंची मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस ने अपने खास मैदान ईडन गार्डन्स में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन के 41वें मुकाबले में मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स को एकतरफा मुकाबले में 102 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया. कोलकाता के खिलाफ मुंबई की ये सबसे बड़ी जीत है.
मुंबई इंडियंस ने अपने खास मैदान ईडन गार्डन्स में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन के 41वें मुकाबले में मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स को एकतरफा मुकाबले में 102 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया. कोलकाता के खिलाफ मुंबई की ये सबसे बड़ी जीत है तो केकेआर की ये सबसे बड़ी हार.
मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 210 रनों का विशाल स्कोर बनाया. जिसके जवाब में कोलकाता की टीम सिर्फ 18.1 ओवरों में 108 रनों पर ही ढेर हो गई.
इस जीत के बाद मुंबई ने प्लेऑफ में जाने की अपनी उम्मीदों को बरकारर रखते हुए चौथा स्थान हासिल कर लिया है. 11 मैच में मुंबई के 10 प्वाइंट हैं जबकि केकेआर के भी 11 मुकाबले में इतने ही प्वाइंट हैं लेकिन बेहतर रन रेट के कारण मुंबई उनसे ऊपर है.
बड़े स्कोर के प्रेशर के आगे केकेआर का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. क्रिस लिन और नितीश राणा के बल्ले से सर्वाधिक 21-21 रन निकले. रॉबिन उथप्पा ने 14 रन बनाए. टॉम कुरैन ने 18 रनों की पारी खेली.
मुंबई के लिए हार्दिक और उनेक बड़े भाई क्रूणाल पांड्या ने दो-दो विकेट झटके.
इससे पहले मुंबई ने युवा बल्लेबाज ईशान किशन की 21 गेंदों में 62 रनों की तूफानी पारी के दम पर विशाल स्कोर खड़ा किया था. ईशान ने अपनी पारी में छह छक्के और पांच चौके लगाए थे. कुलदीप यादव उनके निशान पर रहे जिनके एक ओवर में उन्होंने लगातार चार छक्के जड़े.
उनके अलावा सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और कप्तान रोहित शर्मा ने 36-36 रन बनाए. अंत में बेन कटिंग ने नौ गेंदों में तीन छक्के और एक चौके की मदद से 24 रन बनाते हुए मुंबई के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया.