कोलकाता के ईडेन गार्डंस में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के चौथे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्ड के सामने जीत के लिए 167 रनों का लक्ष्य रखा है. दिग्गजों बल्लेबाजों से सजी आरसीबी केकेआर की बेहतरनी गेंदबाजी के आगे निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 176 रन ही बना सकी.

आरसीबी के लिए ब्रैंडन मैक्कलम, एबी डीविलियर्स (23 गेंद 44 रन) और कप्तान विराट कोहली ने शुरुआत तो की लेकिन कोई भी खिलाड़ी अर्द्धशतकीय पारी नहीं खेल सका. मैक्कलम 27 गेंद पर 43 रन बनाकर नरेन के शिकार बनें तो डीवीलियर्स और कोहली अचानक गेंदबाजी पर आए नीतीश राणा के.

15वें ओवर में गेंदबाजी पर लाए गए राणा का स्वागत डीवीलियर्स ने जोरदार छक्का लगाकर किया. लेकिन बड़े ओवर की चाह में अगली गेंद हवा में खेल गए. अगली गेंद पर कोहली कुछ समझ पाते तब तक गेंद उनकी गिल्लियों को जमीन पर गिरा चुका था. लगातार दो गेंद पर लगे दो बड़े झटके से आरसीबी की चाल सुस्त पड़ गई.

इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने को मजबूर हुआ आरसीबी की शुरुआत मनमाफिक नहीं हुई. मैक्कलम तो लय में थे लेकिन क्विंटन डी कॉक 4 रन ही बना सके. कोहली लय में नहीं दिखे और 33 गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हुए.

फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन किए गए सरफराज खान(6) की बल्लेबाजी में भी कमी दिखी उन्हें जॉनसन ने पवेलियन की राह दिखाई.  अंत में मनदीप सिंह ने 18 गेंद पर 37 रनों की तेज पारी खेल टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

केकेआर के लिए विनय कुमार और नितीश राणा ने दो-दो विकेट लिए जबकि पीयूष,नरेन और जॉनसन ने एक-एक बल्लेबाजों को आउट किया.