इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 25 रनों से हरा दिया. अपने घर में मिली इस जीत के साथ केकेआर अब क्वालीफायर दो में पहुंच गई है जहां उसका मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. क्वालीफायर दो भी ईडन गार्डन्स स्टेडियम में ही खेला जाएगा.
कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 169 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. राजस्थान इस लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी और 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना पाई.
राजस्थान के लिए संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 38 गेंदों का सामना किया और चार चौकों के अलावा दो छक्के लगाए. कप्तान अंजिक्य रहाणे ने 46 रन बनाए. इन दोनों के आउट होने के साथ ही राजस्थान की उम्मीदें भी खत्म हो गई. केकेआर के लिए पीयूष चावला ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए जबकि कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक-एक विकेट लिए.
कोलकाता को चुनौतीपूर्ण स्कोर प्रदान करने में आंद्रे रसेल का बड़ा योगदान रहा. उन्होंने अंत में आकर 25 गेंदों में नाबाद 49 रनों की पारी खेली जिसमें तीन चौके और पांच छक्के शामिल हैं.
कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान दिनेश कार्तिक ने बनाए. उन्होंने 38 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से 52 रनों की पारी खेली। शुभमन गिल ने 28 रन बनाए.
राजस्थान के लिए कृष्णप्पा गौतम, जोफ्रा आर्चर, बेन लाफलिन ने दो-दो विकेट लिए. श्रेयस गोपाल को एक सफलता मिली.