KKR vs SRH: केकेआर के काम नहीं आया बदलाव,हैदराबाद ने 138 रनों पर रोका
सनराइजर्स हैदराबाद ने ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन 10वें मैच में मेजबान टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया.
सनराइजर्स हैदराबाद ने ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन 10वें मैच में मेजबान टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया.
हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर एक बार फिर गेंदबाजी चुनी और उनके गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए कोलकाता को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 138 रनों तक सीमित कर दिया.
हैदराबाद के सबसे सफल गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार रहे जिन्होंने चार ओवरों में सिर्फ 26 रन दिए और तीन विकेट हासिल किए. शाकिब अल हसन और बिलि स्टानलेक ने चार-चार ओवरों में 21-21 रन दिए और दो-दो विकेट लिए.
कोलकाता ने इस बार अपनी सालमी जोड़ी में बदलाव किया और क्रिस लिन के साथ रोबिन उथप्पा (3) को पारी की शुरुआत करने को भेजा. हालांकि उसका यह पैंतरा सफल नहीं हुआ और उथप्पा तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर भुवनेवर कुमार का शिकार बन गए.
इसके बाद नितिश राणा (18) ने लिन के साथ पारी को आगे बढ़ाया. सातवां ओवर जैसे ही खत्म हुआ बारिश आ गई और मैच रोकना पड़ा. कुछ देर बाद मैच फिर शुरू हुआ और चौथी गेंद पर राणा को मनीष पांडे ने शानदार कैच लेकर पवेलियन भेज दिया. बिलि स्टानलेक की गेंद पर राणा 55 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे.
सुनील नरेन (9) को शाकिब ने अपनी ही गेंद पर शानदार कैच लेकर पवेलियन भेज दिया. स्टानलेक और मनीष की जोड़ी ने एक बार फिर कमाल दिखाया और खतरनाक आंद्रे रसैल (9) को पवेलियन भेजा. रसैल का विकेट 96 के कुल स्कोर पर गिरा. शुभमन गिल आईपीएल के पहले मैच में सिर्फ तीन रन बना पाए.
कप्तान दिनेश कार्तिक 27 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन बना पाए. शिवम मावी ने सात रन बनाए और आखिरी गेंद पर आउट हुए. मिशेल जॉनसन चार रनों पर नाबाद रहे.