भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने बल्लेबाजी में बेहतरीन खेल दिखाते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स को 5 विकेट से हरा दिया. इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में हैदराबद की ये लगातार तीसरी जीत है.


सीजन के अपने तीसरे मैच में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और उनके गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए कोलकाता को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 138 रनों पर रोक और फिर कप्तान विलियमसन (50) की अर्द्धशतकीय पारी के दम पर इस लक्ष्य को 19 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.


हैदराबाद का पहला विकेट 32 के कुल स्कोर पर ऋद्धिमान साहा (24) के रूप में गिरा. उन्हें सुनील नरेन ने अपना शिकार बनाया. साहा ने 15 गेंदों पर पांच चौके लगाए. नरेन ने इसके बाद शिखर धवन (7) को 42 के कुल स्कोर पर बोल्ड किया.


कुलदीप यादव ने 55 के कुल स्कोर पर मनीष पांडे को पवेलियन भेजा. यहां हैदराबाद की टीम परेशानी में थी, लेकिन कप्तान ने शाकिब अल हसन (27) के साथ मिलकर टीम को संकट से निकाल जीत के करीब ले गए. इसी बीच पीयूष चावला ने शाकिब को बोल्ड कर दिया. शाकिब का विकेट 114 के कुल स्कोर पर गिरा.


कप्तान 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर पवेलियन लौट लिए. उन्होंने 44 गेंदों की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया.


युसूफ पठान ने अंत में सात गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाते हुए हैदराबाद को जीत दिलाई.


इससे पहले, हैदराबाद के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. हैदराबाद के सबसे सफल गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार रहे जिन्होंने चार ओवरों में सिर्फ 26 रन दिए और तीन विकेट हासिल किए. शाकिब अल हसन और मैन ऑफ द मैच बिलि स्टानलेक ने चार-चार ओवरों में 21-21 रन दिए और दो-दो विकेट लिए.


कोलकाता ने इस बार अपनी सालमी जोड़ी में बदलाव किया और क्रिस लिन के साथ रोबिन उथप्पा (3) को पारी की शुरुआत करने को भेजा. हालांकि उसका यह पैंतरा सफल नहीं हुआ और उथप्पा तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर भुवनेवर कुमार का शिकार बन गए.


इसके बाद नितिश राणा (18) ने लिन के साथ पारी को आगे बढ़ाया. सातवां ओवर जैसे ही खत्म हुआ बारिश आ गई और मैच रोकना पड़ा. कुछ देर बाद मैच फिर शुरू हुआ और चौथी गेंद पर राणा को मनीष पांडे ने शानदार कैच लेकर पवेलियन भेज दिया. बिलि स्टानलेक की गेंद पर राणा 55 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे.


सुनील नरेन (9) को शाकिब ने अपनी ही गेंद पर शानदार कैच लेकर पवेलियन भेज दिया. स्टानलेक और मनीष की जोड़ी ने एक बार फिर कमाल दिखाया और खतरनाक आंद्रे रसैल (9) को पवेलियन भेजा. रसैल का विकेट 96 के कुल स्कोर पर गिरा. शुभमन गिल आईपीएल के पहले मैच में सिर्फ तीन रन बना पाए.


कप्तान दिनेश कार्तिक 27 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन बना पाए.


शिवम मावी ने सात रन बनाए और आखिरी गेंद पर आउट हुए. मिशेल जॉनसन चार रनों पर नाबाद रहे.