इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन का 41वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. दोनों ही टीम के लिए प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिए जीत बेहद अहम होगी. केकेआर के खिलाफ पिछले पांच मुकाबलों में मुंबई ने जीत दर्ज की है. जीत की हैट-ट्रिक के साथ मुंबई इंडियंस ने टूर्नामेंट में शानदार वापसी की है.


10 प्वाइंट के साथ केकेआर अभी चौथे नंबर पर है जबकि मुंबई की टीम 8 प्वाइंट के साथ पांचवें स्थान पर.


टॉस - कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने होम ग्राउंड पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. रोहित शर्मा भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे हालाकि उन्हें अपने बल्लेबाजों पर बड़े स्कोर का भरोसा है.


बदलाव- रोहित शर्मा ने अपनी विनिंग कॉम्बिनेशन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है जबकि केकेआर को झटका लगा. झटके से उबरने के लिए उन्होंने दो बदलाव किए. बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर रहे अंडर 19 विश्व कप के स्टार शुबमन गिल चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हैं उनकी जगह ली है रिंकु सिंह ने जबकि कार्तिक ने आखिरी दौर में खेल रहे मिचेल जॉनसन की जगह टॉम कुर्रन को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है.


टीम -


मुंबई इंडियंस - सूर्य कुमार यादव, एविन लुईस, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पांड्य, जेपी डुमिनी, इशन किशन, बेन कटिंग, मिचेल मैकक्लेनेघन, मयंक मार्कांडे, जसप्रीत बुमराह


केकेआर - क्रिस लिन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक, रिंकु सिंह, आंद्रे रसेल, पीयुष चावला, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, टॉम कुर्रन