IPL 2018: आईपीएल 2018 की शुरुआत की हो चुकी है और टूर्नामेंट का पहला ही मुकाबला रोमांच के चरम तक पहुंचा. पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस की टीम को एक विकेट से हराकर जीत के साथ शानदार वापसी की है.


सीजन-11 के दूसरे दिन फैंस को फटाफट क्रिकेट का डबल डोज मिलने वाला है. रविवार को होने वाले डबल हेडर मुकाबले में पहला मैच किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स और विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेगलोर के बीच होगा.


दिनेश कार्तिक आईपीएल में पहली बार कप्तानी कर रहे हैं ऐसे में आरसीबी के साथ होने वाले पहले मुकाबले में कार्तिक के सामने चुनौती होगी कि टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज करे.


नए सीजन में केकेआर की टीम भी पूरी तरह से नई लग रही है. कुछ खिलाड़ियों को छोड़ दें तो बाकी सभी खिलाड़ी केकेआर के लिए पहली बार खेलेंगे, ऐसे में पिछले सीजन के कप्तान गौतम गंभीर की कमी टीम को जरुर खलेगी.


हलांकि टी-20 क्रिकेट में कभी खेल बदल सकता है. दिनेश कार्तिक चाहेंगे कि आईपीएल 2018 के पहले मुकाबले केकेआर एक संतुलित टीम के साथ मैदान पर उतरे.


केकआर के सामने बड़ी चुनौती ओपनिंग जोड़ी को लेकर है. पीछले सीजन में टीम के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले क्रिस लिन हाल ही में चोट से उबरे हैं ऐसे में पहले मैच में लिन के खेलने पर संशय बना हुआ है. वहीं अंडर-19 वर्ल्डकप के हीरो रहे शुभनम गिल टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी कर सकते हैं जबकि आईपीएल में सुनिल नरेन बल्लेबाजी को ओपनिंग बल्लेबाजी की अच्छा अनुभव है.


तीसरे नंबर पर टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा बल्लेबाजी कर सकते हैं जबकि कप्तान दिनेश कार्तिक बल्लेबजी में खुद को प्रमोट कर चौथे नंबर पर मिडिल ऑर्डर को मजबूती देना चाहेंगे.


निचले क्रम पर बल्लेबाजी के लिए टीम के पास स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल है जो टीम के लिए तेजी से रन बटोरने का काम कर सकते हैं. वहीं इशांक जग्गी के पास भी रन बनाने की क्षमता है. इसके अलावा मिचेल जॉनसन और कुलदीप यादव भी कुछ बड़े हिट लगाने का मद्दा रखते हैं.


गेंदबाजी में टीम के पास अंडर-19 वर्ल्डकप में अपनी रफ्तार से सबको प्रभावित करने वाले युवा तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी हैं. वहीं अनुभवी विनय कुमार और जॉनसन नागरकोटी का साथ निभाएंगे.