KXIP vs KKR: पंजाब ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
![KXIP vs KKR: पंजाब ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला ipl 2018 kxip vs kkr match 44 toss report KXIP vs KKR: पंजाब ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2018/05/pgN4sSLOyE.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के 44वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब का सामना कोलकाता नाईट राइडर्स से है. केकेआर ने लीग में अब तक खेले गए 11 मैचों में से पांच में जीत हासिल की है जबकि उसे छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं पंजाब ने 10 में से छह जीते हैं और चार हारे हैं. प्लेऑफ की उम्मीदों को जगाए रखने के लिए केकेआर को जीत की जरूरत है.
टॉस- किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
बदलाव - कोलकाता ने इस मैच के लिए टीम में एक बदलाव किया है और टॉम कुरेन की जगह जेवोन सीअर्ल्स को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. वहीं पंजाब ने तीन बदलाव करते हुए अक्षदीप नाथ की जगह मयंक अग्रवाल, मार्कस स्टोइनिस की जगह एरॉन फिंच और मनोज तिवारी की जगह बरिन्दर शरण को टीम में शामिल किया है.
टीम -
किंग्स इलेवन पंजाब :- रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), करुण नायर, लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एरॉन फिंच ,मयंक अग्रवाल, बरिन्दर शरण, मोहित शर्मा, मुजीब उर रहमान, अक्षर पटेल, एंड्रयू टाई.
कोलकाता नाइट राइडर्स :- दिनेश कार्तिक (कप्तान-विकेटकीपर), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रोबिन उथप्पा, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, जेवोन सीअर्ल्स, प्रसिद्ध कृष्ण और कुलदीप यादव.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)