महान क्रिकेटर और टीम के मेंटर सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन को खास नहीं बना पाए मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी. स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के बिना मैदान पर उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 118 के जवाब में मुंबई इंडियंस को महज 18.5 ओवर में 87 रनों पर ढेर कर दिया. आईपीएल इतिहास में ये तीसरी बार ही हुआ है कि जब मैच में 20 विकेट गिरे हों.


तीसरे स्थान पर हैदराबाद
छठे मैच को 31 रनों से जीतते हुए सनराइजर्स हैदराबद 8 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. जबकि मुंबई इंडियंस के खाते में सिर्फ 2 अंक है और वो सातवें स्थान पर है.


मुंबई की खराब शुरुआत
छोटे से स्कोर के सामने मुंबई की शुरुआत भी बेहद खराब रही. 21 रन तक पहुंचते-पहुंचते एविन लुईस(5),ईशान किशन(0) और कप्तान रोहित शर्मा के विकेट गंवा दिए. पावरप्ले में टीम  सिर्फ 22 रन ही जोड़ पाई.


सूर्यकुमार और क्रुणाल की कोशिश बेकार
लगातार गिर रहे विकेट को रोका क्रुणाल पांड्या और सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी की. जब मुंबई मैच में वापसी के साथ जीत की ओर बढ़ती दिख रही थी उसी वक्त राशिद की गेंद पर क्रुणाल 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 34 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेलने के बाद सूर्यकुमार यादव संदीप शर्मा की गेंद को बाउंड्री लाइन पर राशिद खान के हाथों में खेल गए.


14 रन और छह विकेट
ये किसी गेंदबाज का गेंदबाजी स्पेल नहीं बल्कि मुंबई के लोउर मिडिल ऑर्डर का पतन है. 73 रन पर टीम ने काइरन पोलार्ड के रूप में पांचवां विकेट गंवाया,इसके बाद सूर्यकुमार यादव 77, मिचेल मैक्लेनेघन 78,मयंक मारकंडे 80 के कुल योग पर पवेलियन लौटे. टीम का स्कोर 81 पर पहुंचा तो हार्दिक पांड्या भी प्रेशर में गेंद को हवा में लहरा बैठे. 87 रनों के कुल योग पर मुस्तफिजुर के रूप में मुंबई का आखिरी विकेट गिरा.


हैदराबाद की शानदार गेंदबाजी
भुवनेश्वर कुमार के बिना उतरी सनराइजर्स हैदराबद के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. स्पिन और तेज अटैक के साथ कप्तान विलियमसन ने छह गेंदबाजों गेंदबाजी पर लगाया और किसी भी गेंदबाज ने कप्तान को निराश नहीं किया. सिद्धार्थ कौल ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके, राशिद खान और बासिल थम्पी ने दो-दो विकेट लिए.शाकिब अल हसन,मोहम्मद नबी और संदीप शर्मा ने मुंबई के एक-एक बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.


सनराइजर्स हैदराबाद की पारी-
मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने घरेलू मैदान, वानखेड़े स्टेडियम पर शानदार प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 18.4 ओवरों में 118 रनों पर ही ढेर कर दिया. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की और उनके गेंदबाजों ने लगातार विकेट लेकर हैदराबाद को बड़ा स्कोर करने से रोक दिया.


मुंबई के गेंदबाजों का कमाल


मुंबई के लिए मिशेल मैक्लेघन(3 ओवर 22 रन), मयंक मारकंडे(3 ओवर 15 रन), हार्दिक पांड्या (3 ओवर 20 रन) ने दो-दो विकेट लिए. मुस्तफिजुर रहमान(3.4 ओवर 18 रन) और जसप्रीत बुमराह(4 ओवर 25 रन) को एक-एक सफलता मिली.


खराब शुरुआत


मेहमान टीम की शुरुआत खराब रही और पूरी पारी में इससे उबर नहीं पाई. 20 रनों पर ही उसने शिखर धवन (5) और ऋद्धिमान साहा (0) के विकेट खो दिए थे. इन दोनों को मैक्लेघन ने दूसरे ओवर में पवेलियन भेजा.


मिडिल ऑर्डर भी फेल


मनीष पांडे (16) ने कप्तान केन विलियमसन के साथ मिलकर टीम को संभालने की कोशिश की और तीसरे विकेट के लिए 24 रन जोड़े. हार्दिक ने मनीष को आउट कर विलियमसन को अकेला छोड़ दिया. शाकिब अल हसन दो रन बनाकर रन आउट हो गए. पहली बार 11वें सीजन में खेलने उतरे मोहम्मद नबी ने 14 रनों का योगदान दिया. उनकी पारी का अंत मंयक ने उन्हें बोल्ड कर किया.


यूसुफ पठान का संघर्ष


मिडिल ऑर्डर के लड़खड़ाने के बाद अकेले यूसुफ पठान लड़ते रहे लेकिन उनका संघर्ष टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में असफल ही रहा. पठान 33 गेंद में एक छक्के और दो चौकों की मदद से 29 रन बनाकर आउट हुए.