DD vs RR: दिल्ली की बल्लेबाजी से पहले बारिश ने दिखाया अपना खेल,18 ओवर का हुआ मुकाबला
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
बारिश ने लगभग डेढ़ घंटे का खेल खराब किया लेकिन फैन्स के लिए अच्छी बात ये है कि एक पारी से दो ओवर ही कम किए गए हैं. 9.30 बजे खेल शुरू होगा. पावरप्ले पांच ओवर का होगा. 3 गेंदबाज अधिकतम 4 ओवर की गेंदबाजी कर सकते हैं.
- एक बार फिर दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बारिश ने खलल डाला है. इससे पहले जयपुर में खेले गए मुकाबले में भी बारिश ने दिल्ली का खेल बिगाड़ दिया था.
- दोनों टीमों के बीच टॉस हो चुकी थी लेकिन मैच शुरू होने से पहले बारिश ने दस्तक दे दी. मैदान पर अभी भी कवर्स मौजूद हैं और लगातार बारिश के कारण खेल रुका हुआ है.
इंडियन प्रीमियर का 11वां सीजन अब उस मुकाम पर पहुंच गया है जहां एक हार टीम के प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को तोड़ देगी. सीजन के 32वें मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स अपने घर में राजस्थान रॉयल्स का सामना कर रही है. पिछले मुकाबले में हार ने दिल्ली के रास्ते लगभग बंद कर दिए हैं. बीच सीजन में कप्तान बदलने के बाद भी टीम के हिस्से में 8 मैच के बाद सिर्फ 4 प्वाइंट ही आए हैं. ऐसे में दिल्ली को प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए अब बचे सभी 6 मुकाबले जीतने ही होंगे.
दूसरी तरफ सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ियों के साथ उतरी राजस्थान रॉयल्स को भी जीत की सख्त जरूरत है. उसने अपने सात मुकाबले में सिर्फ तीन में ही जीत दर्ज की है. सीजन के पहले मुकाबले में राजस्थान ने दिल्ली को पटखनी दी थी. मुकाबला बारिश से बाधित था और पहली बार इस सीजन में किसी टीम ने अपने लक्ष्य का बचाव किया था.
राजस्थान के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे और संजू सैमसन अच्छी लय में हैं लेकिन बेन स्टोक्स और जोस बटलर का रन नहीं बना पा रहे हैं. गेंदबाजी में भी सिर्फ जोफरा आर्चर ही कमाल कर पाए हैं.
टॉस - राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
बदलाव - दिल्ली ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है, राहुल टेवटिया की जगह बाएं हाथ के स्पिनर शहबाज नदीम ने ली है. राजस्थान ने दो बदलाव किए हैं. डी'आरसी शॉर्ट और श्रेयस गोपाल की टीम में वापसी हुई है जबकि ईश सोढी को एक मैच के बाद बाहर हो गए हैं.
टीमें :
राजस्थान रॉयल्स : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, जोफरा आर्चर, डी'आरसी शॉर्ट , जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी और श्रेयस गोपाल.
दिल्ली डेयरडेविल्स - पृथ्वी शॉ, कॉलिन मुनरो, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत, ग्लेन मैक्सवेल, विजय शंकर, शहबाज नदीम, लिआम प्लंकेट, अमित मिश्रा, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट