MI vs RR: प्ले ऑफ की जंग- राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन का 47वां मुकाबला यूं तो खेला जा रहा है मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच लेकिन इस मुकाबले पर हर टीम की नजर होगी. खास तौर पर कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की. दोनों ही टीम 5 जीत और 6 हार के बाद प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही है. जिस भी टीम को जीत मिलेगी वो दूसरी टीम से आगे निकल जाएगा.
मुंबई के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि उनका रन रेट अभी सबसे बेहतर है और ऐसे में अगर उसे जीत मिलती है तो वो प्वाइंट टेबल में पांचवें स्थान से सीधे तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी. पिछली भिड़ंत में राजस्थान ने मुंबई को पटखनी दी थी ऐसे में रोहित शर्मा जीत के साथ बदला लेने की कोशिश में होंगे.
टॉस - राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
बदलाव - राजस्थान ने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं. होम ग्राउंड पर धवल कुलकर्णी की टीम में वापसी हुई है. श्रेयस गोपाल को भी टीम में जगह मिली है जबकि डार्शी शॉट को चोटिल ईश सोढी की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. मुंबई ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है.
टीम -
राजस्थान रॉयल्स - अजिंक्य राहणे (कप्तान), स्टुअर्ट बिन्नी, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, कृष्णप्पा गौतम, श्रेयस गोपाल, डी' आर्शी शॉट, जयदेव उनादकत, धवल कलकर्णी.
मुंबई इंडियंस - सूर्य कुमार यादव, एविन लुईस, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पांड्य, जेपी डुमिनी, इशन किशन, बेन कटिंग, मिचेल मैकक्लेनेघन, मयंक मार्कांडे, जसप्रीत बुमराह