KXIP vs RCB: कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया
अहम मुकाबले कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया
इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में सोमवार को अहम मुकाबला खेला जा रहा है. इंदौर में किंग्स इलेवन पंजाब के सामने प्ले ऑफ के लिए संघर्ष कर रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से है. एक तरफ जहां पंजाब को पिछले दो मुकाबलों में हार मिली है वहीं आरसीबी दो हार के बाद बाद एक बार फिर जीत की राह पर लौट चुकी है.
किंग्स और रॉयल के बीच यह मुकाबला प्ले ऑफ की तस्वीर भी बुहत हद तक साफ कर देगी. आरसीबी को अगर हार मिलती है तो वो इस रेस से बाहर हो जाएगी उसके साथ-साथ मुंबई इंडियंस की उम्मीदों को भी तगड़ा झटका लगेगा.
सीजन में आरसीबी ने पंजाब को ही रहा कर अपना खाता खोला था ऐसे में उसकी उम्मीद जीत को बरकरार रखने की होगी. हर बार की तरह इस बार भी टॉस की भूमिका अहम होगी.
टॉस - अहम मुकाबले कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. कोहली ने कहा पंजाब मिस्ट्री स्पिनर के बिना उतर रही है ऐसे में बाद में बल्लेबाजी करना आसान होगा.
बदलाव - किंग्स इलेवन पंजाब को बड़ा झटका लगा है. मिस्ट्री स्पिनर मुजीब उर रहमान इस मुकाबले में नहीं खेलेगें. उनकी जगह मार्कस स्टोइनिस की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है. विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है.
टीमें -
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम - विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मोईन अली, एबी डिविलियर्स, मंदीप सिंह, कोलिन डी ग्रैंडहोम, सरफराज खान, टिम साउथी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल.
किंग्स इलेवन पंजाब :- रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), करुण नायर, लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एरॉन फिंच ,मयंक अग्रवाल, बरिन्दर शरण, मोहित शर्मा, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, एंड्रयू टाई.