इंडियन प्रीमियर लीग का 11वां सीजन अर्द्धशतकीय मुकाबले तक पहुंच गया है. मुंबई के वानखेड़े में खेले जा रहे इस महत्वपूर्ण मुकाबले में मेजबान मुंबई इंडियंस का सामना किंग्स इलेवन पंजाब से हो रहा है. दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद अहम है क्योंकि जीत उन्हें अंतिम-4 में जाने के रास्ते पर बनाए रखेगी तो हार टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा सकती है.


10 प्वाइंट के साथ डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई अभी छठे स्थान पर है और उसके लिए अंतिम चार में पहुंचने के लिए इस मुकाबले को जीतना बेहद जरूरी है. मुंबई के लिए घर में ये सीजन का आखिरी लीग मैच है. इसके बाद उसका सामना दिल्ली डेयरडेविल्स से दिल्ली में होगा.


किंग्स इलेवन पंजाब 12 प्वाइंट के साथ फिलहाल पांचवें स्थान पर है. प्ले ऑफ की रेस में बने रहने के लिए उसे जीत के साथ बेहतर रन रेट की भी जरूरत है क्योंकि उसे आखिरी मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से खेलना है.


पिछले मुकाबले में मुंबई ने पंजाब को एक ओवर पहले हराया था.


टॉस -  अहम मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मुंबई के कप्तान भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. लेकिन अब बोर्ड पर बड़ा स्कोर रखना चाहते हैं. अश्विन खुश हैं कि टॉस उनके पाले में रहा.


बदलाव - युवराज सिंह और मनोज तिवारी की पंजाब टीम में वापसी हुई है उन्हें मयंक अग्रलवा और करुण नायर की जगह टीम में लिया गया है जबकि मुंबई ने पोलार्ड को टीम में वापस बुलाया है. पोलार्ड जेपी डुमिनी की जगह


टीमें -


मुंबई इंडियंस - सूर्य कुमार यादव, एविन लुईस, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पांड्य, कायरन पोलार्ड, इशन किशन, बेन कटिंग, मिचेल मैकक्लेनेघन, मयंक मार्कांडे, जसप्रीत बुमराह


किंग्स इलेवन पंजाब :- रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), युवराज सिंह, लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एरॉन फिंच ,मोनज तिवारी, बरिन्दर शरण, मोहित शर्मा, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, एंड्रयू टाई.