(Source: Matrize)
RR vs RCB: प्ले ऑफ की जंग में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीता, आरसीबी करेगी लक्ष्य का पीछा
पिछले मुकाबले में राजस्थान ने बैंगलोर के खिलाफ रनों का पहाड़ खड़ा करते हुए 19 रन से मुकाबला जीता था.
इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के 53वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से है. प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए दोनों ही टीम के लिए ये मुकाबला किसी नॉकआउट मैच से कम नहीं है. जिस भी टीम का हार मिलेगी उसका कारवां यहीं खत्म हो जाएगा. हालाकि जीतने वाली टीम को भी प्ले ऑफ में जगह मिल ही जाएगी इस बात का फैसला तो आगे बचे दो मुकबालों से होगा.
दोनों ही टीम के 13 मैच में 12 प्वाइंट हैं और प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए अच्छे रनरेट के साथ जीत जरूरी है. राजस्थान को मुकाबले से पहले ही झटका लग चुका है. टीम के दो बड़े स्टार जोस बटलर और बेन स्टोक्स वापस इंग्लैंड लौट चुके हैं.
पिछले मुकाबले में राजस्थान ने बैंगलोर के खिलाफ रनों का पहाड़ खड़ा करते हुए 19 रन से मुकाबला जीता था.
टॉस - विराट कोहली ने कहा था कि वो प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए हर मैच में लक्ष्य का पीछा करेंगे और इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
बदलाव - राजस्थान में दो बदलाव निश्चित थे और रहाणे ने श्रेयस गोपाल, हाइनरिक क्लासेन और बेन लॉगलिन को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. कोहली ने टीम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है.
टीम -
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मोईन अली, एबी डिविलियर्स, मंदीप सिंह, कोलिन डी ग्रैंडहोम, सरफराज खान, टिम साउथी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल.
राजस्थान रॉयल्स - अजिंक्य राहणे (कप्तान), बेन लॉगलिन, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, हाइनरिक क्लासेन, (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, कृष्णप्पा गौतम, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, ईश सोढी और जयदेव उनादकत.