बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आने के बाद प्रचंड फॉर्मे में लौटे जोस बटलर ने एक और बेजोड़ पारी खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ सात विकेट से शानदार जीत दिली दी. मुंबई की ओर से मिले 169 रनों के लक्ष्य को राजस्थान ने दो ओवर पहले तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ रॉयल्स के प्ले ऑफ में पहुंचने की संभावना भी बढ़ गई. दूसरी तरफ हार कर भी मुंबई के सामने एक मौका बचा है.


बटलर ने 53 गेंदों पर नाबाद 94 रन बनाये जिसमें नौ चौके और पांच छक्के शामिल हैं. बटलर आईपीएल इतिहास में लगातार पांच अर्द्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले भारत के वीरेन्द्र सहवाग ने लगातार पांच पारी में अर्द्धशतक लगाया था. बटलर अफनी पारी से थोड़े निराश जरूर होंगे क्योंकि सीजन में दो बार शतक के करीब पहुंचने के बाद भी उसे हासिल नहीं कर पाए. बटलर ने इस बीच कप्तान अंजिक्य रहाणे (36 गेंदों पर 37 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिये 95 रन की साझेदारी की. उन्होंने बाद में संजू सैमसन (14 गेंदों पर 26) के साथ केवल 28 गेंदों पर 61 रन जोड़े. इससे राजस्थान ने 18 ओवर में तीन विकेट पर 171 रन बनाकर जीत दर्ज की.


राजस्थान की इस जीत में गेंदबाजों का योगदान भी अहम रहा जिन्होंने मुंबई को अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया और उसकी टीम को अच्छी शुरुआत के बावजूद छह विकेट पर 168 रन ही बनाने दिये.


राजस्थान रॉयल्स की यह 12 मैचों में छठी जीत है जिससे उसके 12 अंक हो गये हैं और वह अंकतालिका में मुंबई से आगे पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. मुंबई के अब 12 मैचों में दस अंक हैं और उसके लिए प्लेआफ की राह बेहद कांटों भरी बन गयी है. राजस्थान की जीत से चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेऑफ में जगह पक्की हो गयी है जिसने दिन के पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराया था.


राजस्थान ने डीआर्सी शॉर्ट का विकेट जल्दी गंवा दिया. इसके बाद बटलर और रहाणे ने जिम्मेदारी संभाली. रहाणे शुरू में कुछ अच्छे शाट लगाने के बाद धीमे पड़ गये. उन्होंने बीच में 18 गेंदों तक कोई बाउंड्री नहीं लगायी और इस दौरान केवल 14 रन बनाए. उन्होंने लंबा शॉट खेलने के प्रयास में कैच देने से पहले चार चौके लगाए.


बटलर ने पांचवें ओवर में कृणाल पर चौका और छक्का जड़कर अपने हाथ खोले. उन्होंने मयंक मार्केंडेय पर भी खूबसूरत छक्का लगाया और फिर 35 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.


रहाणे के आउट होने के बाद रन गति में तेजी आयी. जब रन और गेंदों के बीच अंतर बढ़ रहा था तब बटलर ने हार्दिक और जसप्रीत बुमराह दोनों पर एक-एक छक्का और चौके जमाकर मुंबई को हतोत्साहित कर दिया. सैमसन ने हार्दिक पर लगातार दो छक्के लगाये जबकि बटलर ने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर विजयी छक्का जड़ा.


मुंबई की पारी -
इससे पहले सलामी बल्लेबाज इविन लुईस (60) और सूर्यकुमार यादव (38) की शानदार पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए.


मुंबई को पहला झटका सूर्यकुमार यादव के रूप में लगा जिन्हें ऑलराउंडर जोफ्रा आर्चर ने पवेलियन भेजा. यादव ने सात चौके की मदद से 38 रन बनाए.


मुंबई पहले झटके से उबर पाता कि आर्चर ने कप्तान रोहित शर्मा को आउट कर दिया. शर्मा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. मेजबान टीम ने जल्द ही लुईस के रूप में अपना तीसरा विकेट भी खो दिया. उन्हें तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी ने आउट किया. लुईस ने अपनी पारी में चार चौके और चार छक्के लगाए.


लगातार विकेट खो रही मुंबई इंडियंस को जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स की किफायती गेंदबाजी ने और मुश्किल में डाला. इस दबाव का शिकार हुए ईशान किशन और क्रूणाल पांड्या. किशन को 12 के निजी स्कोर पर स्टोक्स ने आउट किया जबकि क्रूणाल को जयदेव उनादकट ने अपना शिकार बनाया. क्रूणाल केवल तीन रन का ही योगदान दे पाए.


इसके बाद, हार्दिक पांड्या ने मुंबई की लड़खड़ाती पारी को संभाला. पांड्या ने अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए बड़े शॉट खेलने शुरू कर दिए. उन्होंने तीन चौके और दो छक्के की मदद से 21 गेंदों पर 36 रन बनाए. पांड्या को अंतिम ओवर में स्टोक्स ने आउट किया. बेन कटिंग (10) जेपी ड्यूमिनी (0) नाबाद पवेलियन लौटे.


आर्चर ने चार ओवरों में 16 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि स्टोक्स ने चार ओवर में 26 रन दिए. स्टोक्स को भी दो विकेट मिले. धवल कुलकर्णी और जयदेव उनादकट को एक-एक विकेट मिला.