IPL 2018: कप्तान धोनी के फैन हुए ड्वेन ब्रावो कहा- धोनी की वजह से बन पाया हूं 'डेथ ओवर स्पेशलिस्ट'
चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने‘ डेथ ओवरों के विशेषज्ञ’ के रूप में विकास का श्रेय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दिया है. ब्रावो ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा ऐसा कप्तान के उन पर जताए गए भरोसे के कारण ही संभव हो पाया है.
चेन्नई: चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने‘ डेथ ओवरों के विशेषज्ञ’ के रूप में विकास का श्रेय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दिया है. ब्रावो ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा ऐसा कप्तान के उन पर जताए गए भरोसे के कारण ही संभव हो पाया है.
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ब्रावो ने कहा, ‘‘ उसने मेरे ऊपर काफी भरोसा, विश्वास दिखाया. मैंने हमेशा प्रैक्टिस में धोनी को गेंदबाजी का लुत्फ उठाया है क्योंकि वह खेल के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर में से एक है और मैं उसे गेंदबाजी करके खुद को चुनौती देता हूं.’’
सीएसके की वेबसाइट ने ब्रावो के हवाले से कहा, ‘‘ मैं हमेशा उसे एक स्थिति देता हूं और कभी वह जीतता है और कभी मैं.’’
ब्रावो ने साथ कही कहा कि धोनी खिलाड़ियों को खुद को जाहिर करने और अपनी गलतियों से सीखने का मौका देता है. आईपीएल 11 से पहले ब्रावो सीएसके की टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ एमए चिदंबरम स्टेडियम में अभ्यास कर रहे हैं.
ब्रावो 2011 से 2015 के बीच सीएसके की टीम का हिस्सा रहे और इस दौरान उन्होंने 706 रन बनाने के अलावा 79 विकेट हासिल किए. उन्होंने सर्वाधिक विकेट हासिल करने के लिए दो बार पर्पल कैप का पुरस्कार भी जीता है.