IPL 2018: आईपीएल 2018 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने एक बार फिर अपने इतिहास को दोहराया है. आईपीएल के इतिहास में यह लगातार छठा मौका है जब मुंबई को पहले मैच में ही हार का सामना करना पड़ा. साल 2013, 2014, 2015, 2016, 2017 और 2018 में टीम एक बार भी पहले मैच में नहीं जीत पाई.


हालांकि इस दौरान टीम हार को भुलाकर टूर्नामेंट में मजबूत वापसी करते हुए तीन बार (2013, 2015 और 2017) में आईपीएल चैंपियन बनी है. ऐसे में सीजन-11 के इस पहली हार के बाद मुंबई एक बार फिर से वापसी कर आईपीएल के खिताब पर अपना दावा पेश कर सकती है.


आईपीएल 2018 में मुंबई का पहला मैच दो साल के बैन के बाद वापसी कर रही चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ था. चेन्नई ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. ओपनर बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए जबकि आईपीएल में डेब्यू कर रहे इवन लूईस बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए.


हलांकि मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों ने मोर्चा संभालते हुए टीम के स्कोर को 165 रनों तक पहुंचाया. मुंबई के लिए सबसे अधिक सुर्यकुमार यादव ने 43 रनों की पारी खेली जबकि इशान किशन ने 40 रन बनाए.


पहले मैच में मुंबई के सिर्फ चार विकेट गिरे, ऐसे में आगे आने वाले मैचों में मुंबई के बाकी के बचे बल्लेबाजों का टेस्ट होना अभी बाकी है. मुंबई का अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के साथ 12 अप्रैल को होगा.