IPL 2018: आरसीबी के खिलाफ बल्लेबाजी क्रम में बदलाव कर सकते हैं रोहित शर्मा
आईपीएल 2018 में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली मुंबई इंडियंस की टीम आने वाले मैचों में अपनी बल्लेबाजी क्रम बदलाव कर सकती है. टीम के लिए अबतक शानदार प्रदर्शन कर रहे सुर्यकुमार यादव ने कहा कि आगामी मैचों में उनके कप्तान रोहित शर्मा के बल्लेबाजी क्रम में ऊपर खेलने की संभावना है.
बेंगलुरू: आईपीएल 2018 में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली मुंबई इंडियंस की टीम आने वाले मैचों में अपनी बल्लेबाजी क्रम बदलाव कर सकती है. टीम के लिए अबतक शानदार प्रदर्शन कर रहे सुर्यकुमार यादव ने कहा कि आगामी मैचों में उनके कप्तान रोहित शर्मा के बल्लेबाजी क्रम में ऊपर खेलने की संभावना है.
रोहित ने नंबर तीन पर खेलते हुए शनिवार को पुणे में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 56 रन की मैच विजयी पारी खेलकर टीम की वापसी की उम्मीद बढ़ा दी है.
रॉयल चैलेंजर बैंगलूर और मुंबई इंडिंयस के बीच होने वाले मैच से पहले सुर्यकुमार ने कहा , ‘‘ उनका और टीम मैनेजमेंट का फैसला था कि वह बल्लेबाजी क्रम में नीचे आयें. शायद वह आखिर तक खेलने की जिम्मेदारी लेना चाहते हों. लेकिन वह सभी नंबर पर - वन डाउन या टू डाउन - अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले मैच में उन्होंने अपने कंधों पर जिम्मेदारी ली. निश्चित रूप से आगे आने वाले मैचों में हम ऐसा देख सकते हैं. ’’
उन्होंने कहा कि रोहित को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर खेलते हुए देखना अच्छा था. उन्होंने कहा , ‘‘ वह मुश्किल भरी स्थिति में आए, लेकिन इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता था. हम खुश हैं कि रोहित जैसे एक अनुभवी खिलाड़ी ने ऐसा किया. ’’