इंडियन प्रीमियर लीग के 27वें मुकाबले में शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से था. एक तरफ जहां चेन्नई की टीम 10 अंक के साथ प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर थी तो 2 प्वाइंट के साथ मुंबई आखिरी स्थान पर. छह मुकाबलों में पांच मैच हार चुकी मुंबई इंडियंस को सीजन में बने रहने के लिए हर हाल में जीत की जरूरत थी और अंत में टीम को जीत मिली जिससे फैन्स और मैनजमेंट को काफी राहत मिली होगी. सीएसके के द्वारा दिए गए 170 रनों के लक्ष्य को मुंबई की टीम ने 19.4 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
मैच के दौरान एक ऐसा वाक्या भी हुआ जब मुंबई के विकेटकीपर इशान किशन जमकर ट्रोल हो गए. दरअसल सीएसके की पारी के 16वें ओवर में इशान चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को स्टंप करना चाहते थे लेकिन सफल नहीं हो पाए. मुंबई के लिए ये ओवर मयंक मारकंडे कर रहे थे. मयंक की एक वाइड गेंद पर धोनी क्रीज से थोड़ा बाहर निकले, लेकिन जब तक इशान स्टंप्स उड़ाते तब तक धोनी वापस क्रीज में पहुंच चुके थे.
धोनी पहले भी ऐसा कर चुके हैं, क्रीज से आगे निकलने के बाद उन्हें पता होता है कि गेंद उनके बल्ले पर आएगी या नहीं. धोनी जैसे ही देखते हैं कि गेंदबाज ने चालाकी की तो वो हिट करने के वजाय क्रीज में वापस आना पसंद करते हैं. ऐसा ही उन्होंने कल भी किया. हालाकि इसमें किशान थोड़े कच्चे निकले. कच्चे इसलिए क्योंकि स्टंपिंग का जो खाचा धोनी ने विश्व क्रिकेट में खींचा है उसके आस पास कोई भी विकेटकीपर नहीं ठहरता. इशान किशन अगर धोनी की तरह उन्हें आउट करने की कोशिश करते तो शायद परिणाम कुछ और होता.
हालाकि किशन की इस गलती का मैच पर कोई असर नहीं पड़ा और मुंबई ने आसानी से मुकाबले को जीत लिया. लेकिन मैच के बाद धोनी ने सबका दिल जीत लिया. जब सारे खिलाड़ी मैच खत्म होने के बाद ड्रेसिंग रूम में थे उस वक्त धोनी किशन को उनकी गलती बता रहे थे. धोनी किशन को बताते हुए दिखे कि कैस विकेट के पास से विकेटकीपिंग करते हैं और किस तरह स्टंपिंग करते हैं.