इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के लिए हुआ ऑक्शन मयंक मार्कंडेय के लिए शायद सभी खिलाड़ियों से अलग था. नीलामी के ठीक एक दिन पहले 20 साल का यह युवा लेग स्पिनर बीसीसीआई के एक टूर्नामेंट में पंजाब अंडर-23 का प्रतिनिधित्व करने के लिए बेंगलुरू से धर्मशाला के लिए उड़ान भर रहा था.
एक इंटरव्यू के दौरान मार्कंडेय ने उस पल को याद करते हए कहा, " हमारी टीम का अगले दिन मैच था, लेकिन मुझे उस रात नींद नहीं आ रही थी. मैच के दिनों में आपको फोन इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं है. लेकिन शाम को जैसे ही मैंने अपना फोन चेक किया, मुझे 37 मिस्ड कॉल्स और 300 मैसेज मिले. मैंने अपने कुछ दोस्तों को तुरंत फोन किया और फिर मुझे पता चला कि मुझे मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल के लिए चुन लिया है. मुझे उस समय यह खबर सुनकर बिल्कुल भरोसा नहीं हुआ. उसी समय मुझे मुंबई इंडियंस के टीम मैनेजर राहुल सांघवी का फोन आया. जिसके बाद मुझे अपने चयन पर भरोसा हुआ. मैंने उसी समय उनका पूरे दिल से धन्यवाद किया. मुंबई इंडियंस के ट्रॉयल्स के दौरान मैंने शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन मुझे इस बात पर बिल्कुल भरोसा नहीं था कि मुझे निलामी के दौरान मुंबई इंडियंस अपने टीम में चुन लेगी. वास्तव में, आनेवाले दो सालों में मैं मानसिक रूप से डोमेस्टिक क्रिकेट में और बेहतर प्रदर्शन करना चाहता था. सच कहूं तो मैं उस समय आईपीएल के बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहा था."
मार्कंडेय ने लोगों को अपनी तरफ तब आकर्षित किया जब उन्होंने वियज हजारे ट्रॉफी में 10 विकेट और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पांच विकेट लेकर सबको चौंका दिया. लेकिन भटिंडा में जन्में इस खिलाड़ी की क्रिकेट यात्रा एक दशक पहले शुरू हुई थी.
उन्होंने 10 या 11 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. वो एक तेज गेंदबाज बनना चाहता था, लेकिन शुरूआत में उनकी गेंदबाजी में वो तेजी नहीं थी. अकादमी के कोच ने उन्हें कई बार तेज गेंदबाजी छोड़ने की बात कही. इसके अलावा, वे इस तथ्य से काफी प्रभावित थे कि वो हाथ के पीछे से धीमी गति की गेंद को काफी अच्छे तरह से फेंकते थे. जिसके बाद उन्होंने कोच ने उन्हें सुझाव दिया कि वो लेग स्पिनर बनने की सोचें. इसके बाद उन्होंने इसपर दो सालों तक काफी काम किया, यह जानते हुए कि वो गूगली काफी अच्छी तरह फेंक सकते थे. जिसके बाद सबकुछ काफी सही ढंग से चलने लगा.
पटियाला में पूर्व भारतीय खिलाड़ी रितेंद्र सिंह सोढ़ी के पिता के मार्गदर्शन में मार्कंडे की ट्रेनिंग हुई. "मेरे गेम में काफी सुधार हुआ और फिर मैं दूसरे अकादमी चला गया जिसे मुनीस बाली सर चलाया करते थे.
आपको बता दें कि मयंक मार्कंडेय के साथ इविन लुईस और चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले मार्क वुड शनिवार को खेले जा रहे आईपीएल में अपना डेब्यू किया. इविन लुईस आईपीएल में चेन्नई के खिलाफ अपने पहले मैच में ही दूसरी गेंद पर आउट हो गए और डीआरएस की मदद से आउट होने वाले आईपीएल में पहले खिलाड़ी भी बने..
मार्कंडेय का कहना है कि वो सचिन तेंदुलकर के बहुत बड़े फैन हैं और स्पिन के जादूगर शेन वार्न को काफी करीब से देखते हैं. ' मैं उनका खेल और उनकी बॉलिंग को काफी नजदीक से देखा करता था.' मेरे पसंदीदा खिलाड़ी रोहित शर्मा हैं. मार्कंडेय आईपीएल में रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रहे हैं जिसे लेकर वो काफी उत्साहित हैं. मार्कंडेय ने कहा कि वो रोहित शर्मा से मुंबई इंडियंस के कैंप में मिले जहां रोहित ने उनका स्वागत किया. रोहित ने मुझसे सकारात्मक तरीके से बात की और मुझे आशा है कि वो मुझे सिखाते रहेंगे कि कैसे गेम को अप्रोच करना चाहिए. मुझे यकीन है कि मैं उनसे काफी कुछ सिखूंगा.
नीलामी में शामिल होने की उम्मीद न रखने वाले मार्कंडेय आज काफी लंबा सफर तय कर चुके हैं. अब जब वो मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे हैं मार्कंडेय चाहते हैं कि वो अपने प्रदर्शन के बलबूते मुंबई इंडियंस की टीम में अपना योगदान दें. ' मेरा लक्ष्य ज्य़ादा से ज्यादा सीखना है और एक बेहतर खिलाड़ी बनना हैं.
मुंबई का सरप्राइज पैकेज मयंक मार्कंडेय, जिसे फोन पर मिले थे 37 मिस्ड कॉल्स और 300 मैसेज
ABP News Bureau
Updated at:
07 Apr 2018 03:32 PM (IST)
इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के लिए हुआ ऑक्शन मयंक मार्कंडेय के लिए शायद सभी खिलाड़ियों से अलग था. नीलामी के ठीक एक दिन पहले 20 साल का यह युवा लेग स्पिनर बीसीसीआई के एक टूर्नामेंट में पंजाब अंडर-23 का प्रतिनिधित्व करने के लिए बेंगलुरू से धर्मशाला के लिए उड़ान भर रहा था.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -