IPL 2018: डीआरएस और खिलाड़ियों के स्वैपिंग पर मिला रोहित शर्मा और महेला जयवर्धने का समर्थन
आईपीएल सीजन-11 की शुरुआत कल से हो रही है. इस सीजन में पहली बार डीआरएस प्रणाली को भी लागू किया जाएगा. आईपीएल में हुए इस नए बदलाव को मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच माहेला जयवर्धने ने इसका समर्थन किया है. इसके अलावा इन्होंने आईपीएल में फुटबॉल की तर्ज पर सीजन के बीच में खिलाड़ियों की अदला बदली करने के निर्णय की तारीफ की है.
IPL 2018: आईपीएल सीजन-11 की शुरुआत कल से हो रही है. इस सीजन में पहली बार डीआरएस प्रणाली को भी लागू किया जाएगा. आईपीएल में हुए इस नए बदलाव को मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने इसका समर्थन किया है. इसके अलावा इन्होंने आईपीएल में फुटबॉल की तर्ज पर सीजन के बीच में खिलाड़ियों की अदला बदली करने के निर्णय की तारीफ की है.
अनकैप्ड खिलाड़ियों और टूर्नामेंट का आधा सीजन समाप्त होने तक दो से ज्यादा मैच नहीं खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए सीजन के बीच में ट्रांसफर का प्रावधान शामिल किया गया है.
जयवर्धने ने कहा, ‘‘ फ्रेंचाइजी मॉडल के लिए यह विकास की बात है. इसमें मौका होगा और सीजन के बीच में यह ट्रांसफर सभी फ्रेंचाइजी के लिए नया है. इससे टीमों को यह देखने का मौका मिलेगा कि उन्हें टीम में क्या चाहिए और अन्य टीमें भी देख रही होंगी कि वे क्या हासिल कर सकती हैं. यह पूरी तरह से परिस्थतियों पर निर्भर करता है कि जब ऐसी हालत बन जाए तो हमें किस खिलाड़ी की जरूरत है और किसे हम दे सकते हैं. यह टूर्नामेंट के लिये अच्छा है और इससे टूर्नामेंट का महत्व भी बढ़ेगा.’’
उन्होंने डीआरएस को टी-20 लीग में शामिल किए जाने के बारे में कहा, ‘‘ डीआरएस इंटरनेशनल क्रिकेट में तो है ही. यह आईपीएल में भी हो गया. गलतियां होती हैं और डीआरएस मददगार होता है. मैं इससे खुश हूं. इंटरनेशनल खिलाड़ी जानते हैं कि इससे कैसे निपटा जाए और यह युवा खिलाड़ियों के लिए सीखने का अच्छा मौका होगा.’’
कोच की बात का समर्थन करते हुए रोहित ने कहा, ‘‘ यह खेल के लिए और टूर्नामेंट के लिये ही अच्छा है. आखिर आप दिन में सही फैसले देखना चाहते हो और डीआरएस से हमें मदद ही मिलेगी.’’