KXIP vs MI: सुर्यकुमार के अर्द्धशतक और क्रुणाल पांड्या की विस्फोटक पारी ने मुंबई को दिलाई 6 विकेट से जीत
सुर्यकुमार यादव के अर्द्धशतक और क्रुणाल पांड्या की विस्फोटक पारी से मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 6 विकेट से हरा दिया. अपने दूसरे घर में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए थे.
इंदौर: सुर्यकुमार यादव के अर्द्धशतक और क्रुणाल पांड्या की विस्फोटक पारी से मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 6 विकेट से हरा दिया. अपने दूसरे घर में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए थे. जबाव में मुंबई ने इस लक्ष्य को 19 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.
मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 42 गेंदों में छह चौके और तीन चौकों की मदद से 57 रनों की पारी खेली. कप्तान रोहित शर्मा ने अहम समय पर नाबाद 24 रन और क्रुणाल पांड्या ने नाबाद 31 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.
पांड्या ने महज 11 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाए. कप्तान रोहित ने 15 गेंदों पर दो छक्के और इतने की चौके लगाए.
इससे पहले पंजाब के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल और गेल ने पंजाब को अच्छी शुरुआत दिलाई. गेल और लोकेश राहुल की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 6.4 ओवरों में 54 रन जोड़े. पंजाब को पहला झटका स्पिन गेंदबाज मयंक मारकंडे ने दी. मयंक ने राहुल के रुप में मुंबई को पहली सफलता दिलाई. राहुल ने 20 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 20 रन बनाए.
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे युवराज सिंह ने 14 गेंदों में 14 रन बनाए. वह 96 रनों के कुल स्कोर पर रन आउट होकर पवेलियन लौटे. वहीं करुण नायर ने 12 गेंदों का सामना करते हुए 23 रन बनाए जबकि अक्षर पटेल 13 रनों के निजी स्कोर पर बुमराह का शिकार बने. मयंक अग्रवाल का बल्ला सिर्फ 11 रन ही पंजाब के खाते में डाल सका.
अंत में मार्कस स्टोइनिस ने 15 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 29 रनों की पारी खेलकर टीम को 174 के कुल स्कोर तक पहुंचाया.
मुंबई के लिए मिचेल मैक्लेघन, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, मयंक मारकंडे, बेन कटिंग ने एक-एक विकेट लिया. वहीं पंजाब की ओर से सबसे अधिक मुजीब उर रहमान को दो विकेट मिला जबकि एंड्रयू टाई और मार्कस स्टोइनिस को एक-एक विकेट मिला.