इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन की शुरुआत आज से होने जा रही है. रात 8 बजे सीजन का पहला मुकाबला शुरू होगा. डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस अपने खिताब को बचाने मैदान पर उतरेगी जबकि उनके सामने दो बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की कड़ी चुनौती होगी. मुंबई की पूरी टीम को देखें तो इसमें टी 20 के कई शानदार खिलाड़ी हैं.


फ्रेंचाईजी ने नए ऑक्शन में अपनी कोर टीम को बनाए रखने की पूरी कोशिश की है. साथ ही टीम में विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट भी काफी अच्छी दिख रही है. ऐसे में प्लेइंग इलेवन का चयन टीम के सिरदर्द को बढ़ा सकती है. हालाकि टीम को इस बार लेग स्पिनर और भारतीय तेज गेंदबाजों की कमी खल सकती है. मुकाबले जैसे-जैसे आगे बढ़ते जाएंगे टीम को प्लेइंग इलेव के चयन में आसानी होती जाएगी.


कप्तान रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही अपनी बैटिंग ऑर्डर को सरप्राइज बॉक्स में रख दिया है. हालाकि कयास लगाए जा रहे हैं कि वो पिछले सीजन की तरह वो नीचे बल्लेबाजी करने उतरेंगे. टीम के पास सलामी बल्लेबाज के रूप में एविन लुईस जैसे तूफानी बल्लेबाज हैं. उनका साथ देने के लिए रोहित को इशान किशन को ऊपर भेजना ही होगा. किशन नीचे फिट नहीं बैठते ऐसे में नई सलामी जोड़ी बनती दिख रही है.


कप्तान रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर की शुरूआत करेंगे. लेकिन टीम को असली समस्या इसके बाद होने वाली है. टीम के पास जे पी डुमिनी के रूप में एक बेहतरीन बल्लेबाज है जो किसी भी तरह की बल्लेबाजी कर सकने में सक्षम हैं. ऑफ स्पिनर के खिलाफ तो उनका बल्ला ज्यादा ही रन बनाता है. डुमिनी अगर टीम में आते हैं तो रोहित को गेंदबाजी में दिक्कत हो सकती है क्योंकि चार विदेशी खिलाड़ियों में दो तेज गेंदबाज टीम की जरूरत होगी. अगर डुमिनी नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को मिलेगी. आईपीएल में सूर्यकुमार की बल्लेबाजी से हर कोई वाकिफ है. रोहित अगर इस गुत्थी को सुलझा लेते हैं तो एक बेहतरीन टीम सामने आएगी.


इसके बाद वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर और टीम के पूराने साथी किरोन पोलार्ड बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. पिछले सीजन में उन्हें कम ही बार गेंदबाजी करते देखा गया था लेकिन अपने बल्ले से वो किसी भी परिस्थिति से मैच बदल सकते हैं. पोलार्ड के टीम के सबसे मजबूत स्तंभ हार्दिक पांड्या टीम में होंगे. बल्लेबाजी के साथ-साथ पांड्या अपनी गेंद से भी टीम को जीत दिला सकते हैं. स्पिन के खिलाफ इनका बल्ला अलग ही आग उगलता है.


हार्दिक के बाद उनके भाई क्रुणाल टीम में जगह बनाएंगे. पिछले सीजन में टीम को चैंपियन बनाने में क्रुणाल को योगदान किसी भी खिलाड़ी से ज्यादा रहा. अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी के साथ वो टीम को मजबूती प्रदान करेंगे.


गेंदबाजी की बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह टीम के मजबूत स्तंभ हैं. उन्हें जोड़ीदार के रूप में मिचेल मैक्लेनेघन और मुस्तफिजुर रहमान का साथ मिलता दिख रहा है. रोहित अगर दो विदेशी गेंदबाजों के साथ उतरते हैं तो उन्हें डुमिनी को बाहर रखना होगा. चेन्नई की टीम में बल्लेबाजों की कमी नहीं ऐसे में रोहित मजबूत गेंदबाजी के साथ उतरना चाहेंगे. आखिरी स्थान पर एक स्पिन की जरूरत होगी ऐसे में लेग स्पिनर राहुल चहर मजबूत दावेदार दिखते हैं.


संभावित प्लेइंग इलेवन -
एविन लुईस
इशान किशन
रोहित शर्मा,
सूर्यकुमार यादव/ जे पी डुमिनी
किरोन पोलार्ड
हार्दिक पांड्या,
क्रुणाल पांड्या
मिचेल मैक्लेनेघन
मुस्तफिजुर रहमान
जस्प्रीत बुमराह
राहुल चाहर