IPL 2018: आईपीएल 2018 के शुरु होने पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक अच्छी खबर आई है. मोबाइल कंपनी निर्माता नोकिया एक बार फिर से टीम के साथ जुड़ रही है. नोकिया ने केकेआर के साथ दो साल के लिए करार किया है.
एचएमडी ग्लोबल के वाइस प्रेसिडेंट अजय मेहता ने कहा, " आईपीएल में केकेआर के साथ नोकिया का अच्छा अनुभव रहा है. हमें दोबारा इस टीम के साथ जुड़ने पर खुशी है. केकेआर सबसे सफल आईपीएल फ्रेंचाइजी में से एक है और केकेआर के साथ जुड़ नोकिया को एक ब्रांड के तौर पूरे देश में एक बार से स्थापित करने का मौका है."
नोकिया पहले भी केकेआर की स्पॉन्सर रह चुकी है. साल 2008 से 2014 तक नोकिया केकआर की मुख्य स्पॉन्सर में से एक थी और अब तीन साल बाद एक बार फिर से नोकिया केकेआर के साथ करार किया है.
आईपीएल के शुरु होने में अब सिर्फ पांच दिन का समय रह गया है. सीजन-11 केकेआर का पहला मुकाबला 8 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ होगा. इस नए सीजन में केकेआर की टीम विकेटकीपर बल्लेबाद दिनेश कार्तिक की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी.