इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन की शुरुआत धमाकेदार रूप में हुई है. अब तक खेले गए लगभग हर मुकाबला रोमांचक रहा है. जहां डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस को अपने दोनों मुकाबले में 1 विकेट से हार मिली तो सीएसके ने अपने दोनों मुकाबले आखिरी ओवर में जीते. रोमांचक मुकाबलों के बीच आईपीएल में खिलाड़ियों के बीच भी ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के लिए जंग तेज हो गई है. शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच के साथ सभी टीमें अपने दो-दो मुकाबले भी खेल लेगी.

आईपीएल में अब तक खेले गए सात मुकाबलों में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स 4 अंकों के साथ टॉप पर है तो दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस दोनों मुकाबले हार कर सबसे नीचे है.

ऑरेंज कैप की रेस में धवन आगे
शानदार फॉर्म में चल रहे शिखर धवन गुरूवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद नए ऑरेंज कैप होल्डर बन गए हैं. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑल राउंडर आंद्रे रसेल को पीछे छोड़ा है. दो मैच की दो पारी के बाद धवन के नाम 123 रन दर्ज हो गए हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मुकाबले में जहां उन्होंने 78 रनों की नाबाद पारी खेली तो वहीं मुंबई के खिलाफ उनके बल्ले से 45 रन निकले.

धवन को कड़ी टक्कर देते दिख रहे हैं केकेआर के आंद्रे रसेल. रसेल ने दो मैच की दो पारी में 103 रन बनाए हैं जबकि उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 88 है. संजू सैमसन 86 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

पर्पल कैप मयंक के सिर पर
ऑरेंज कैप की तरह पर्पल कैप को लेकर भी जंग तेज हो गई है. गुरुवार को खेले गए मुकाबले के दोनों ही पारी में पर्पल कैप होल्डर बदल गए. मुंबई की पारी खत्म होने के बाद जहां हैदराबाद के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने इसे अपना बनाया वहीं हैदराबाद की पारी खत्म होते ही ये कैप मुंबई के नए स्पिन स्टार मयंक मार्कंडेय के हाथों आ गई. मयंक ने हैदराबाद के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा और अपने विकेट की संख्या 7 कर ली. वहीं दूसरे नंबर पर तीन गेंदबाज हैं. कौल के साथ मुंबई के मुस्तफिजुर रहमान और चेन्नई के शेन वाटसन ने अभी तक चार विकेट झटके हैं.