नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के सीज़न 11 में कौन-से खिलाड़ी किस टीम की झोली में जाएंगे उनकी ज्यादातर तस्वीर आज साफ हो जाएगी. आज बेंगलुरू में टीम के मालिकों ने जमकर बोलियां लगाईं और अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को अपना बनाया.
ऑक्शन के दौरान किंग्स एलेवेन पंजाब की मालकिन प्रीती जिंटा और वीरेंद्र सहवाग एक साथ बैठे थे. प्रीती टीम में अच्छे खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए जमकर बोलियां लगा रहीं थी इसी दौरान सहवाग ने वहां से बैठे-बैठे ही प्रीती को लेकर एक मजाकिया ट्वीट कर दिया.
सहवाग ने ट्वीट किया, “लड़कियों को शॉपिंग का शौक होता है. प्रीती फुल ऑन शॉपिंग के मूड में हैं. हर चीज़ खरीदनी है.”
आपको बता दें कि किंग्स एलेवेन पंजाब ने इस बार युवराज सिंह को अपनी टीम में शामिल किया है. उनके अलावा करूण नायर, अक्षर पटेल, के एल राहुल, एरोन फिंच, डेविड मिलर और आर अश्विन जैसे खिलाड़ी भी पंजाब की टीम का हिस्सा बने हैं.