Qualifier 2, KKR vs SRH, SCORECARD


केकेआर के सामने 175 का लक्ष्य


राशिद खान के ऑलराउंड खेल की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 11 के दूसरे क्वालीफायर में 13 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली. जहां उसका सामना दो बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. केकेआर के सामने 175 रनों की चुनौती थी लेकिन तेज शुरुआत के बाद भी टीम अंत में 160 रन ही बना सकी.


हैदराबाद की जीत में सबसे बड़ी भूमिका निभाई 19 साल के राशिद खान ने. जहां बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 10 गेंदों में 34 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेल टीम को 174 तक पहुंचाया फिर बाद में गेंदबाजी में धमाल मचाते हुए 19 रन देकर केकेआर के तीन बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. शाकिब ने भी कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 16 रन देकर कार्तिक का महत्वपूर्ण विकेट झटका.


175 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी केकेआर ने शुरुआत काफी तेज की 108 पर टीम के तीन विकेट ही गिरे थे लेकिन इसके बाद राशिद खान और शाकिब की जोड़ी ने 10 रन में तीन विकेट लेकर केकेआर की कमर तोड़ दी. अंत में दो बार की चैंपियन केकेआर 9 विकेट खोकर 161 रन ही बना सकी.


केकेआर को अंतिम ओवर में जीत के लिए 19 रनों की जरूरत थी. कार्लोस ब्रैथवेट गेंदबाजी करने आए पहली गेंद को मावी ने चार रनों के लिए भेजा. लेकिन अगली गेंद पर वो आउट हो गए. अब केकेआर को जीत के लिए हर गेंद पर बाउंड्री लगाने की जरूरत थी लेकिन गिल भी राशिद खान को कैच थमा कर केकेआर की हर उम्मीद को अपने साथ पवेलियन लेकर लौट गए. दो गेंद में 15 रनों की जरूरत थी जो अंतिम गेंद पर वही रही. अंतिम गेंद पर सिर्फ 1 रन बना और इसके साथ ही हैदराबाद की टीम फाइनल में पहुंच गई.


विकेट, ओवर 19.3. केकेआर को हर गेंद पर बाउंड्री की जरूरत थी और उसी कोशिश में गिल आउट होकर पवेलियन लौटे. एक बार फिर कैच राशिद खान के पास. स्कोर 160 पर 9. ब्रैथवेट हैट-ट्रिक पर



विकेट, ओवर 19.2 -
चौका लगाने के बाद मावी कैच आउट होकर पवेलियन लौटे. स्ट्राइक अब गिल के पास है और टीम को 4 गेंद पर 15 रनों की जरूरत.



विकेट, ओवर 18.1 -
बढ़ते रोमांच के बीच सिद्धार्थ कौल ने पीयूष चावला को क्लीन बोल्ड कर केकेआर को सातवां झटका दिया. चावला के बल्ले से आए 12 रन. केकेआर 145 पर 7. जीत के लिए 11 गेंद में 30 रन की जरूरत



विकेट, ओवर 14.4 -
अपना आखिरी ओवर लेकर आए राशिद ने चौथी गेंद पर केकेआर की उम्मीदों को तगड़ा झटका दिया. तेज लेग स्पिन को कट करने की कोशिश में आंद्रे रसेल गेंद को स्लिप में कैछ थमा बैठे. केकेआर ने अपना छठा विकेट 118 पर गंवाया.


विकेट, ओवर 12.2 - बल्लेबाजी में धमाल मचाने के बाद राशिद खान अब गेंदबाजी में कमाल कर रहे हैं. अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे लिन 48 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 108 पर केकेआर ने अपना पांचवां विकेट गंवा दिया है. टीम को 46 गेंद में 67 रनों की जरूरत है


विकेट, ओवर 11.6 - केकेआर को लगा सबसे बड़ा झटका. शाकिब कि तेज गेंद को कार्तिक(8) खेल नहीं पाए और गेंद ने विकेट को जोरदार झटका देते हुए गिल्लियों को उनकी जगह से हिला दिया. सीजन में केकेआर ने जिन छह मुकाबलों में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की उनमें पांच बार कार्तिक नॉट आउट रहे थे. केकेआर 108 पर 4



विकेट, ओवर 10.1 -
रन के लिए तरस रहे रॉबिन उथप्पा दो 8 गेंद पर 2 रन बनाने के बाद राशिद खान की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन की राह देखी. केकेआर 93 पर तीन. जीत के लिए 59 गेंद में 82 रन की जरूरत



विकेट,ओवर 8.3 -
दूसरे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी करने के बाद नीतीश राणा रन(16 गेंद 22 रन) आउट होकर पवेलियन लौटे. पहले रन के दौरान वो स्लिप भी हो गए थे लेकिन इसके बाद भी दूसरे रन के लिए दौड़े. जब तक क्रीज में वापस लौटते तक गिल्लियां जल चुकी थी. 87 पर 2



पावरप्ले -
सुनील नरेन और क्रिस लिन की धमाकेदार शुरुआत के बाद केकेआर ने पहले छह ओवर में 67 रन बना लिए हैं. नरेन के आउट होने के बाद लिन का साथ देने आए नीतीश राणा ने फैन्स को महसूस ही नहीं होने दिया कि नरेन आउट हो चुके हैं. अहमद उनके निशान पर रहे और पारी के पांचवें ओवर में दो गगनभेदी छक्के लगा कर स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया. लिन ने छठे ओवर में कौल का स्वागत छक्के से किया. केकेआर को 14 ओवर में जीत के लिए 84 रनों की जरूरत है.लिन 14 गेंद पर 25 रन और राणा 9 गेंद पर 14 रन बनाकर क्रीज पर.


नरेन आउट -  सिद्धार्थ कौल ने हैदराबाद को नरेन के ताप से मुक्ति दिलाई. चौथे ओवर की दूसरी गेंद को नरेन ने हवा में खेल दिया और 13 गेंद पर 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे. स्कोर 40 पर 1. अपनी पारी में नरेन ने चार चौका और 1 छक्का लगाया


केकेआर की ओर से क्रिस लिन और सुनील नरेन की विस्फोटक जोड़ी मैदान पर. नरेन एक बार फिर तूफानी पारी खेलने के मूड में आ गए हैं और हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार के साथ खलील अहमद की जमकर धुनाई करते हुए तीन ओवर में टीम का स्कोर 38 रन पहुंचा दिया है. भुवी के दूसरे ओवर में 19 रन आए. 


 


हैदराबाद की पारी -



सनराइजर्स हैदराबाद ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे क्वालीफायर मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 174 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया है. इस मैच को जीतने वाली टीम रविवार को फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी.


हैदराबाद के लिए राशिद खान ने अंत में 10 गेंदों में 34 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें चार छक्के और दो चौके शामिल हैं.


हैदराबाद के लिए ऋद्धिमान साहा ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 27 गेंदों का सामना किया और पांच बार गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचाया. शिखर धवन ने 24 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 34 रनों की पारी खेली.


शकिब अल हसन 28 और दीपक हुड्डा 19 रनों का योगदान देने में सफल रहे.


कोलकाता के लिए कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए. पीयूष चावला, सुनील नरेन और शिवम मावी को एक-एक विकेट मिला.







 


आखिरी ओवर - केकेआर की ओर से आखिरी ओवर लेकर आए प्रसिद्ध, पहली गेंद पर भुवनेश्वर ने चौका लगाया. तीसरी गेंद को राशिद खान ने चार रनों के लिए भेजा. लेकिन शॉट ऑफ द इनिंग आया चौथी गेंद पर शानदार फ्लिक के साथ छह रन. पांचवीं गेंद पर राशिद ने दो रन लिए. अंतिम गेंद पर छह रनों के साथ हैदराबाद ने सात विकेट पर 174 रन बनाए. राशिद खान ने 10 गेंद पर 34 रनों की तूफानी पारी खेल टीम को यहां तक पहुंचाया. अपनी पारी में उन्होंने 2 चौके और चार जोरदार छक्का लगाया. आखिरी ओवर में केकेआर ने 24 रन लुटाए.


मावी का स्पेल - 4 ओवर 33 रन 1 विकेट


19वां ओवर - मावी अपना आखिरी ओवर लेकर आए और पहली ही गेंद पर आउट ऑफ फॉर्म युसूफ पठान(3 रन 7 गेंद) पवेलियन लौटे. राशिद ने तीसरी गेंद पर बेहतरीन छक्का लगाया. मावी का कोटा एक और छक्के के साथ खत्म हुआ. ओवर से आए 12 रन. स्कोर 150 पर 7


18वां ओवर - स्पिनरों के लंबे स्पेल के बाद अब स्लॉग ओवर में प्रसिद्ध को गेंद सौंपी है कार्तिक ने. चौथी फुलटॉस फेंक बैठे प्रसिद्ध औऱ ब्रैथवेट ने गेंद को मिड विकेट फैन्स के पास भेजने में कोई गलती नहीं की. लेकिन गलती कर दी दूसरा रन लेने में पांचवीं गेंद काफी तेजी के साथ थर्ड मैन पर गई थी और गेंद को उसी रफ्तार से नीतीश राणा ने कार्तिक के हाथों में पहुंचाया और ब्रैथवेट 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हैदराबाद का छठा विकेट गिरा 134 पर . अंतिम गेंद पर बाउंड्री के साथ ओवर से आए 14 रन. स्कोर 138 पर 6


नरेन का स्पेल - 4 ओवर 24 रन 1 विकेट


17वां ओवर - नरेन अपने कोटे का चौथा ओवर लेकर आए. पांचवी गेंद पर रिवर्स स्वीप करने गए हुड्डा सीधा कैच थमा बैठे. 19 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हुए हुड्डा. हैदराबाद का पांचवां विकेट 124 पर गिरा. ओवर से सिर्फ 1 रन. स्कोर 124 पर 5.


कुलदीप का स्पेल - 4 ओवर 29 रन 2 विकेट


16वां ओवर- अपने कोटे का आखिरी ओवर लेकर आए कुलदीप और पहली ही गेंद पर शाकिब का विकेट निकाल लिए. हुड्डा ने सीधा शॉट खेला जो सीधा विकेट में जा लगा लेकिन उससे पहले गेंद ने कुलदीप की उंगलियों को छू लिया था. शाकिब(28) क्रीज से बाहर थे और हैदराबाद ने अपना चौथा विकेट 113 पर गंवाया.दूसरी गेंद को छह रनों के लिए भेज हुड्डा ने गु्स्सा निकाला. ओवर से आए कुल 9 रन. स्कोर 122 पर 4



15वां ओवर-
नरेन तीसरा ओवर लेकर आए. भले ही उन्हें विकेट नहीं मिला हो लेकिन रनों पर अंकुश लगाए रखा है. शाकिब ने इस बार मौका बनाया और दूसरी और तीसरी गेंद पर बाउंड्री के साथ ओवर से कुल 13 रन. स्कोर 113 पर 3



14वां ओवर-
कुलदीप अपना तीसरा ओवर लेकर आए हैं, केकेआर के स्पिनरों ने बल्लेबाजों को खुल कर शॉट लगाने का मौका नहीं दिया है. शाकिब मौका बनाने की कोशिश कर रहे हैं. ओवर से आए पांच रन, स्कोर 100 पर 3


13वां ओवर- चावला तीसरा ओवर लेकर आए, दूसरी गेंद को कवर बाउंड्री से बाहर चार रनों के लिए भेजा शाकिब ने. ओवर से आए पांच रन, स्कोर 95 पर 3


12वां ओवर- दूसरा ओवर लेकर आए सुनील नरेन. सिंगल के सहारे आए चार रन. स्कोर 90 पर 3







 


कार्तिक की फुर्ती के आगे बच नहीं पाए साहा


11वां ओवर- पहले ओवर में 11 रन देने के बाद चावला फिर से मंहगे साबित हुए.पहली ही गेंद पर शाकिब ने चार रन बटोरा. लेकिन तीसरी गेंद पर अपनी गलती के कारण विकेट गंवा बैठे साहा, गेंद उनके पैड पर लगी थी लेकिन साहा क्रीज से आगे निकल आए इतने में कार्तिक ने गिल्लियां जला दी. थर्ड अंपायर ने समय लिया लेकिन बाद में साहा को पवेलियन लौटना पड़ा. उनके बल्ले से आए 35 रन. हैदराबाद ने तीसरा विकेट गंवाया. स्कोर 84 पर 3. ओवर से आए 7 रन. स्कोर 86 पर 3


10वां ओवर- पहले ओवर की शानदार सफलता के बाद दूसरा ओवर लेकर आए कुलदीप, पहली ही गेंद पर LBW की जोरदार अपील को अंपायर ने नकारा, कार्तिक ने थर्ड अंपायर का सहारा लिया लेकिन सफल नहीं रहे. दूसरी गेंद को लोकल प्लेयर साहा ने स्वीट स्वीप कर बाउंड्री के बाहर भेज दिया. अंतिम गेंद पर बाउंड्री के साथ ओवर से आए 10 रन. स्कोर 79 पर 2


9वां ओवर- प्रसिद्ध गेंदबाजी पर वापस आए. उनका दूसरा ओवर और दूसरी गेंद पर साहा ने शानदार चौका लगाया. ओवर से आठ रन. स्कोर 69 पर 2


कुलदीप का कमाल


दोहरा झटका,ओवर 8 - गेंदबाजी पर पहली बार आए कुलदीप ने शिखर धवन को LBW आउट कर टीम को पहली और जरूरी सफलता दिला दी. 24 गेंद पर 34 रन बनाकर धवन आउट हुए. स्कोर 56 पर 1 . बल्लेबाजी पर आए कप्तान विलियमसन. लेकिन चार गेंद बाद ही पवेलियन भेजा दिया कुलदीप यादव ने. चाइनामैन कुलदीप की गुगली को समझने में विलियमसन नाकाम रहे और गेंद बल्ले को छूते हुए कप्तान कार्तिक के हाथों में इस बार समा गई. स्कोर 60 पर 2. शाकिब आए बल्लेबाजी पर


7वां ओवर- पावर प्ले के बाद पहला ओवर लेकर आए लेग स्पिन पीयुष चावला और दूसरी गेंद पर धवन ने जोरदार शॉट के साथ चार रन हासिल किए. पांचवीं गेंद को फिर से बॉलर के बगल से मारा लेकिन शॉट इतना करारा लगाया कि किसी के पास उसे रोकने का समय नहीं था. ओवर से आए 11 रन, हैदराबाद 56 पर 0


छठा ओवर- पावर प्ले का आखिरी ओवर लेकर आए मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन, ओवर से आए पांच सिंगल. हैदराबाद 45 पर 0


पांचवां ओवर- मावी अपना तीसरा ओवर ले कर आए और साहा ने दसरी गेंद पर अपना पहला चौका लगाया. अंतिम गेंद पर साहा ने खुल कर खेला और बाउंड्री हासिल की. ओवर से आए 13 रन. हैदराबाद 40 पर 0







 


चौथा ओवर- कप्तान कार्तिक ने प्रसिद्ध को हटाकर आंद्रे रसेल को गेंद सौंपी लेकिन दूसरे गेंद पर धवने बाउंड्री के साथ उनका स्वागत किया. चौथी गेंद पर फिर उन्होंने चार रन बटोरे. पांचवीं गेंद पर स्ट्राइक बदला लेकिन साहा अभी भी टी 20 मूड में नहीं आए है. उन्होंने 12 गेंद पर 6 रन बनाए हैं और हैदराबाद ने 27 पर 0


तीसरा ओवर- मावी के दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर केकेआर को पहली सफलता मिल सकती थी लेकिन साहा की अंतरिक्ष में गई गेंद कार्तिक अपने दस्तानों में समेट नहीं पाए. स्कोर 18 पर 0


 


दूसरा ओवर लेकर आए प्रसिद्ध कृष्णा की अंतिम गेंद पर धवन ने छक्का लगा कर प्रेशन को कम किया. स्कोर 14 पर 0


पहला ओवर - मावी ने पहले ओवर में काफी कसी हुई गेंदबाजी की और सिर्फ चार रन खर्चे, दोनों ही बल्लेबाज स्विंग और रफ्तार से परेशान दिखे खासतौर पर साहा जो गेंद को समझ ही नहीं पाए.


केकेआर के सामने लक्ष्य देने की शुरुआत सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और ऋद्धिमान साहा की जोड़ी करेगी. केकेआर के लिए गेंदबाजी की शुरुआत शिवम मावी ने की.







 


टॉस - कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. हैदराबाद भी लक्ष्य का पीछा करना चाहती थी.


बदलाव -  अहम मुकाबले में हैदराबद ने तीन बदलाव किया जिसमें 11 करोड़ में खरीदे गए मनीष पांडे को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. ऋद्धिमान साहा की टीम में वापसी हुई है तो वहीं खलील अहमद की वापसी हुई है.


वहीं केकेआर ने एक बदलाव करते हुए शिवम मावी को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. मावी को सीअलर्स की जगह शामिल किया गया है. केकेआर की टीम में तीन विदेशी प्लेयर हैं.


टीम -
कोलकाता नाइट राइडर्स - दिनेश कार्तिक (कप्तान-विकेटकीपर), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रोबिन उथप्पा, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, पियूष चावला, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्ण और कुलदीप यादव.


सनराइजर्स हैदराबाद - सनराइजर्स हैदराबाद - केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, दीपक हुड्डा, कार्लोस ब्रैथवेट, यूसुफ पठान, शाकिब अल-हसन, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद.


 


इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन का दूसरा क्वालीफायर कोलकाता के ईडेन गार्डेन पर खेला जा रहा है. सेमीफाइनल कहे जाने वाले इस मुकाबले में मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना सनराइजर्स हैदराबद से हो रहा है. जो भी टीम मुकाबले में जीतेगी फाइनल में उसका सामना दो बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से मुंबई के वानखेड़े में होगा.


सनराइजर्स हैदराबद को जहां पिछले चार मुकाबले में हार मिली है तो वहीं केकेआर ने पिछले चार मुकाबले जीत कर क्वालीफायर तक का सफर तय किया है. सीजन में दोनों ही टीम ने एक-दूसरे को मात दी है.