कोलकाता: आईपीएल में दो बार खिताब अपने नाम कर चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स आज होने वाले दूसरे आईपीएल क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद से लड़ेगी. केकेआर की टीम पिछले 4 मैचों में 4 जीत के साथ बेहतरीन फार्म में चल रही है, जबकि लीग तालिका में टॉप पर रही सनराइजर्स को पिछले कुछ मैचों में जूझना पड़ा है. सनराइजर्स की टीम लगातार चार मैच गंवा चुकी है जो केन विलियमसन की टीम के लिए चिंता की बात है.
घरेलू हालात का फायदा उठाने की कोशिश करेगी केकेआर
भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा और राशिद खान की मौजूदगी में सनराइजर्स का गेंदबाजी आक्रमण मौजूदा सत्र में संभवत: सबसे मजबूत है और ये गेंदबाज आज ईडन गार्डन्स की पिच से हर संभव मदद हासिल करने की कोशिश करेंगे. लय हालांकि दिनेश कार्तिक की केकेआर के पक्ष में है जो घरेलू हालात का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे.
सनराइजर्स को हासिल करनी होगी विजयी लय
विलियमसन की टीम को केकेआर को रोककर विजयी लय हासिल करने के लिए अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा. दिल्ली डेयरडेविल्स को हराकर सबसे पहले प्ले आफ के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहे सनराइजर्स के खराब प्रदर्शन की शुरुआत पुणे में हुई जब टीम का मजबूत गेंदबाजी आक्रमण चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 180 रन के लक्ष्य का बचाव करने में विफल रहा.
केकेआर में बदलाव करने की संभावना नहीं
टीम को इसके बाद आरसीबी, केकेआर और सीएसके के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा. कोलकाता के कप्तान कार्तिक के लिए हालांकि ऐसी कोई समस्या नहीं है और अगर चोट की समस्या नहीं होती है तो उनके टीम में बदलाव करने की संभावना नहीं है.
27 मई को मुंबई में होगा आईपीएल-11 का फाइनल
दोनों टीमों ने राउंड रोबिन में एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक जीत दर्ज की है. केकेआर को अपने मैदान पर हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके बाद उसने हैदराबाद में जीत दर्ज की. आज का मैच जीतने वाली टीम 27 मई को मुंबई में होने वाले फाइनल में सीएसके से भिड़ेगी. मैच शाम सात बजे से ईडन गार्डेंस मैदान पर शुरु होगा.
IPL Qualifier 2: फाइनल के लिए आज भिड़ेंगी सनराइजर्स और केकेआर
एबीपी न्यूज़
Updated at:
25 May 2018 10:05 AM (IST)
आज का मैच जीतने वाली टीम 27 मई को मुंबई में होने वाले फाइनल में सीएसके से भिड़ेगी. मैच शाम सात बजे से ईडन गार्डेंस मैदान पर शुरु होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -