नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2018 का एलिमिनेटर मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच है. मुकाबला केकेआर के होमग्राउंड ईडन गार्डन्स पर खेला जाएगा लेकिन इससे पहले मौसम विभाग ने मैच के दौरान बारिश की संभावना जताई है.


मौसम विभाग ने दोपहर 3 बजे तक 50 प्रतिशत बारिश होने की संभावना जातई है जबकि मैच के दौरान 33 प्रतिशत संभावना है कि बारिश हो सकती है. अगर मैच के दौरान बारिश होती है तो इससे सबसे अधिक फायदा केकेआर की टीम को होगा. लीग चरण में केकेआर का प्रदर्शन राजस्थान के मुकाबले बेहतर रहा है.


इस निर्णायक मुकाबले में हारने वाली टीम का आईपीएल 2018 का सफर खत्म हो जाएगा जबकि जीतने वाली टीम के पास मौका होगा कि वह दूसरे क्वालीफायर मुकबाले को जीतकर चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ फाइनल में भिड़े.


लीग चरण में केकेआर ने कुल 14 मैचों में से 8 में जीत दर्ज कर पॉइंट्स में तीसरे स्थान पर काबिज है जबकि राजस्थान की टीम 14 मैचों में से सिर्फ 7 में ही जीत पाई जीसकी वजह से वह 14 अंकों के साथ चौथे पाएदान पर मौजूद है.


ऐसे में मैच के दौरान अगर बारिश होती है तो पलरा केकेआर का भारी रहेगा. पॉइंट्स टेबल में केकेआर की टीम अंकों के मामले में राजस्थान से आगे है. अगर मैच के दौरान बारिश होती है या फिर मैच रद्द हो जाता है तो केकेआर की टीम क्वालीफायर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ 25 मई को भिड़ सकती है.


आपको बता दें कि सीजन-11 का पहला क्वालीफायर मुकबाला सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला गया. सीएसके की टीम ने इस रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद को 2 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.


आईपीएल सीजन-11 का फाइनल मुकाबला 27 मई को शाम 7 बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.