IPL 2018: प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए कोहली ने बनाई नई रणनीति
इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के प्ले ऑफ में पहुंचने की जंग काफी रोमांचक होती जा रही है. सनराइजर्स हैदराबाद के अलावा कोई टीम अभी तक खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही(सीएसके बनाम हैदराबाद के मैच से पहले).
इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के प्ले ऑफ में पहुंचने की जंग काफी रोमांचक होती जा रही है. सनराइजर्स हैदराबाद के अलावा कोई टीम अभी तक खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही(सीएसके बनाम हैदराबाद के मैच से पहले). आठ टीमों में सिर्फ दिल्ली डेयरडवेलिस ही अभी बाहर है ऐसे में छह टीमों के बीच तीन स्थान के लिए जोरदार संघर्ष देखने को मिल रही है.
दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ शनिवार को खेले गए मुकाबले में जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली के हौसले बुलंद हैं और उन्होंने टीम के लिए नई रणनीति बना ली है. कोहली को हमेशा से लक्ष्य का पीछा करना पसंद रहा है, सभी इस बात से वाकिफ हैं और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर का यह कप्तान इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी मैचों में भी लक्ष्य का पीछा करना चाहेगा. हालाकि उन्हें अब बचे हुए मैच में टॉस जीतना होगा.
बेंगलूर ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 182 रन के लक्ष्य को 19 ओवर में ही हासिल कर लिया जिसमें कोहली ने 40 गेंद में 70 रन बनाए. अब भी उनके पास क्वालीफाई करने की थोड़ी सी उम्मीद बनी हुई और कोहली इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं.
प्ले ऑफ में कैसे पहुंचेगी आरसीबी
आपका बता दें कि आरसीबी 11 मुकाबले में चार जीत के साथ अभी सातवें नंबर पर है और उसे प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए बचे तीनों मुकाबले जीतने के साथ दूसरी टीमों के प्रदर्शन को भी देखना होगा. खासतौर पर केकेआर और मुंबई इंडियंस को हारना होगा.
लक्ष्य का पीछा करना आसान
कोहली ने मैच के बाद कहा , ‘‘हमने गेंद से अच्छा नहीं किया लेकिन इन खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. हालांकि लक्ष्य का पीछा करना आदर्श था. इस समय में पहले गेंदबाजी करना बेहतर है क्योंकि बल्लेबाज के लिए जिम्मेदारी लेना आसान है. आप जैसा चाहें, मैच का रूख वैसे कर सकते हैं. हमारे खिलाड़ियों के लिये यही अच्छा है.’’
डीविलियर्स के साथ खेलना सम्मान की बात
एबी डीविलियर्स ने भी 37 गेंद में 72 रन बनाए. कोहली ने कहा , ‘‘मुझे एबी के साथ बल्लेबाजी करना पसंद है. हमने बीते समय में कई बार ऐसा किया है. यह लक्ष्य चुनौतीपूर्ण था लेकिन पारी के बीच ब्रेक में एबी ने मुझे कहा कि चिंता मत करो , हम इसे हासिल कर लेंगे. उनके साथ बल्लेबाजी करना मेर लिए सम्मान की बात है.’’